सभी विकास खंडों में ब्लाक प्रमुखों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

सभी विकास खंडों में ब्लाक प्रमुखों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ
सभी विकास खंडों में ब्लाक प्रमुखों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ
Please click to share News


नई टिहरी * गढ़ निनाद,  29नवंबर 2019

टिहरी जिले के नौ विकासखंडों में ब्लाक प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को संबंधित ब्लाक मुख्यालयों में शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुखों ने विकास कार्यों में अपनी प्राथमिकता को सामने रखा।

जाखणीधार प्रखंड के ब्लाक मुख्यालय टिपरी में ब्लाक प्रमुख सुनीता देवी के सहित 38 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को डीडीओ आनंद भानुनी ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर टिहरी के विधायक धन सिंह नेगी भी मौजूद थे।

देवप्रयाग ब्लाक में प्रमुख सूरज पाठक, जेष्ठ उपप्रमुख विजयपाल पंवार व कनिष्ठ उपप्रमुख दीपक सुयाल को मुख्य कृषि अधिकारी जीपी तिवारी ने शपथ दिलाई। नरेंद्रनगर में प्रमुख राजेंद्र सिंह भंडारी, जेष्ठ उपप्रमुख श्याम लाल व कनिष्ठ प्रमुख राजपाल सिंह सहित 38 सदस्यों ने शपथ ली।

वहीं थौलधार विकास खंड में ई.आलोक कुमार ने प्रमुख प्रभा बिष्ट, ज्येष्ठ उप प्रमुख महावीर चंद रमोला, कनिष्ठ उप प्रमुख ज्ञान सिंह चौहान सहित 32 क्षेपं सदस्यों को शपथ दिलाई।


विकास खंड थत्यूड़ में प्रमुख सीता देवी, ज्येष्ठ उपप्रमुख सरदार सिंह व कनिष्ठ उपप्रमुख समीर सहित 39 सदस्यों को एसडीएम रविद्र जुवांठा ने शपथ दिलाई। 

चंबा प्रखंड में प्रमुख शिवानी बिष्ट, जेष्ठ उप प्रमुख संजय मैठाणी व कनिष्ठ उप प्रमुख बबीता डबराल को एसडीएम फिंचा राम चौहान ने शपथ दिलाई। 

भिलंगना में ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता, ज्येष्ठ उप प्रमुख राजेंद्र गुसार्इं व कनिष्ठ प्रमुख चंद्र मोहन सहित 40 क्षेपं सदस्यों को एसडीएम ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह, आनंद सिंह, ऋषिता श्रीयाल आदि मौजूद थे। 

कीर्तिनगर मे प्रमुख सोबन सिंह पंवार, जेष्ठ उपप्रमुख सोहन बिष्ट व कनिष्ठ उप प्रमुख विपिन सिंह के अलावा सदस्यों ने शपथ ली।


Please click to share News
admin

admin

Related News Stories