महाविद्यालय देवप्रयाग में शिक्षा में गुणवत्ता उन्नयन एवं नवाचार विषय पर संगोष्ठी

महाविद्यालय देवप्रयाग में  शिक्षा में गुणवत्ता उन्नयन एवं नवाचार विषय पर संगोष्ठी
Please click to share News

दिनांक 18/11/2019

देवप्रयाग, टिहरी: राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में  “उत्तराखंड उच्च शिक्षा में गुणवत्ता उन्नयन एवं नवाचार” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित की गयी। संगोष्ठी का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो0 सुधा भारद्वाज की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक देवप्रयाग श्री विनोद सिंह कण्डारी तथा शासन प्रतिनिधि के रूप में विशिष्ट अतिथि श्री शिवस्वरूप त्रिपाठी उच्च शिक्षा उपसचिव उत्तराखंड उपस्थित थे। 

संगोष्ठी का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। दीप प्रज्वलन के उपरांत सर्वप्रथम प्राचार्या द्वारा महाविद्यालय का संक्षिप्त परिचय अतिथियों के सम्मुख रखा गया। प्रो0 बी0 डी0 पाण्डेय द्वारा महाविद्यालय के विकास कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया। 

खबर:
“महाविद्यालय नरेंद्रनगर में शिक्षा में गुणवत्ता उन्नयन एवं नवाचार विषय पर संगोष्ठी”
भी पढ़े

इस अवसर पर डॉ0 अशोक कुमार मैंदोला ने आईकूएसी/IQAC (Internal Quality Assurance Cell-आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन सेल) एवं NAAC (National Assessment and Accreditation Council – राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद) गतिविधियों के विषय में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि महाविद्यालय में नैक मूल्यांकन हेतु समितियां गठित कर तैयारी की जा रही है।  


खबर:
राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन
भी पढ़े

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उपसचिव श्री शिवस्वरूप त्रिपाठी संबोधन में शासन स्तर से महाविद्यालय को पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। 

मुख्य अतिथि श्री विनोद सिंह कण्डारी द्वारा महाविद्यालय को शौचालय निर्माण हेतु 5 लाख रुपए देने की घोषणा की गई तथा  स्नातकोत्तर स्तर पर शीघ्र नए विषय शुरू करने के लिए शासनादेश पास करवाने का भी आश्वासन दिया।  

उसके बाद प्रश्नोत्तर सत्र में छात्र-छात्राओं  द्वारा महाविद्यालय से संबंधित समस्यायें रखी गई। संगोष्ठी में छात्र संघ प्रतिनिधि कु0 मनीषा तथा भूतपूर्व अभिभावक-शिक्षक संघ (पी0टी0ए0) अध्यक्ष श्री सुदर्शन असवाल द्वारा ने भी महाविद्यालय को अभिभावकों की  तरफ से सहयोग देने की बात कही। 

कार्यक्रम का संचालन डॉ0 महेशानंद नौरियाल द्वारा किया गया तथा समापन श्रीमती अर्चना धपवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर किया गया। 

कार्यक्रम में डॉ0 दिनेश  कुमार, डॉ0 ज्योति गैरोला,  डॉ0 रंजू उनियाल, डॉ0 सृजना राणा,  डॉ0 गुरुप्रसाद थपलियाल, डॉ0 मनीषा सती, डॉ0 प्राची फर्त्याल, डॉ0 रश्मि नौटियाल, नीतू चौहान, लखपत सिंह महर, शशि ध्यानी, मैचन्द इत्यादि उपस्थित रहे।

सम्बंधित खबरें भी पढ़ें: 


Please click to share News

admin

Related News Stories