महिला गेंदबाज ने बिना रन दिए झटके 6 विकेट

महिला गेंदबाज ने बिना रन दिए झटके 6 विकेट
महिला गेंदबाज ने बिना रन दिए झटके 6 विकेट
Please click to share News


एजेंसी/5 दिसम्बर 2019

काठमांडू। नेपाली महिला क्रिकेट खिलाड़ी अंजली चंद ने बिना कोई रन दिए 6 विकेट लेकर टी-20 इंटरनेशनल में इतिहास रच दिया। वे पोखरा काठमांडू में चल रहे साउथ एशियन गेम्स में मालदीव के खिलाफ करिश्माई प्रदर्शन कर टी-20 में महिला एवं पुरुष दोनों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली गेंदबाज बन गई हैं।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मालदीव की टीम सिर्फ 16 रन ही बना सकी इस लक्ष्य को नेपाल ने 0.5 ओवरों में हासिल कर लिया। 24 साल की अंजली ने सातवें ओवर में 3 विकेट और नौवें ओवर में 2 विकेट अपने नाम किए। पारी के 11वें ओवर में उन्होंने एक और विकेट ले मालदीव की पारी का अंत किया। मध्यम गति की तेज गेंदबाज ने पूरे मैच में सिर्फ 13 गेंदें फेंकीं। उन्होंने अपनी आखिरी 3 गेंदों में 3 विकेट चटकाकर हैट्रिक भी पूरी की। इसी के साथ अंजली ने महिला टी-20 इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकार्ड अपने नाम कर लिया।


Please click to share News
admin

admin

Related News Stories