महिंद्रा बोलेरो हेतु निविदाएं आमंत्रित

महिंद्रा बोलेरो हेतु निविदाएं आमंत्रित
Please click to share News


नई टिहरी * गढ़ निनाद, 05 दिसम्बर 2019

जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के अनर्देशानुसार सिविल जन सीनियर डिविजन/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के लिए विधिक सेवा कार्यक्रमों हेतु किराये पर वार्षिक अनुबंध पर महिंद्रा बुलेरो (ए सी) 2018-19 माॅडल, वाहन चालक पूर्ण रखरखाव व मरम्मत सहित 25000 रुपये तक की दर से आउट सोर्स के माध्यम से किराये पर लिया जाना है। 

वाहन मे प्रयुक्त ईंधन विभाग द्वारा अलग से व्यय किया जायेगा जो कि अद्यतन शासनादेशो/नियमों व शर्तो के अनुसार होगा। इच्छुक व्यक्ति/पार्टी आगामी 13 दिसम्बर 2019 तक सील बंद लिफाफे में प्राधिकरण कार्यालय में अपना कोटेशन/आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल द्वारा गठित समिति के द्वारा उक्त वाहन को नियमानुसार किराये पर लेने हेतु संस्तुति की जायेगी।


Please click to share News
admin

admin

Related News Stories