विश्व मानवाधिकार दिवस गोष्ठी में मानवाधिकारों के हनन पर चिंता जताई

विश्व मानवाधिकार दिवस गोष्ठी में मानवाधिकारों के हनन पर चिंता जताई
Please click to share News


नई टिहरी * गढ़ निनाद ब्यूरो, 10 दिसंबर 2019

विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मानवाधिकार संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति रानीचौरी की ओर से गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में वक्ताओं ने मानवाधिकारों के हनन पर चिंता जताते हुए सभी को अपने अधिकारों के प्रति जागरुक होने पर जोर दिया। मंगलवार को रानीचौरी में आयोजित मानवाधिकार गोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि चंबा थानाध्यक्ष सुन्दरम शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए। 

शर्मा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को बिना किसी भेदभाव के सभी प्रकार के अधिकार और स्वतंत्रता दी गई है। नस्ल, रंग, लिंग, भाषा, धर्म, राजनीतिक या अन्य विचार, राष्ट्रीयता या समाजिक उत्पत्ति, संपत्ति, जन्म आदि जैसी बातों पर कोई किसी के साथ भेदभाव नहीं कर सकता। कहा कि मानवाधिकार हनन की घटनाओं को रोकने के लिए हमे अपने अधिकारों के प्रति सजग होना होगा। 

इस मौके पर मानवाधिकार संरक्षण संस्था के अध्यक्ष संजय बहुगुणा, विमला कैंतुरा, गीता चौहान, सुषमा बहुगुणा, विनोद जोशी, दर्शन लाल, स्वाती, महेश कुमार, रुचि तिवारी, मीना बिजल्वण, अनीता बहुगुणा आदि मौजूद रहे।


Please click to share News
admin

admin

Related News Stories