बच्छणस्यूं महोत्सव में प्रदीप, मोनिका ने दी शानदार प्रस्तुतियां

बच्छणस्यूं महोत्सव में प्रदीप, मोनिका ने दी शानदार प्रस्तुतियां
Please click to share News


गढ़ निनाद ब्यूरो * 12 जनवरी 2020

रुद्रप्रयाग: बच्छणस्यूं क्षेत्र के बैंरागना में चल रहे तीन दिवसीय बच्छणस्यूं महोत्सव का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया है। इस अवसर पर विभिन्न स्कूली छात्रों एवं स्थानीय लोक गायक प्रदीप रावत, मोनिका राणा, सिमरन कठैत ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

समापन अवसर पहुंचे मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि मेले मिलन का त्यौहार है, जिन्हें संजोए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। मेलाध्यक्ष सुरेन्द्र जोशी ने अतिथियों का आभार जताते हुए विधायक श्री चौधरी के सामने क्षेत्र में सडक, विद्युत, सीबीएस बैंक शाखा, संचार समेत कई समस्याओं का मांगपत्र भी रखा। स्थानीय लोक गायक प्रदीप रावत, मोनिका राणा, सिमरन कठैत ने भी अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी। 

महोत्सव में शनिवार को वालीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल खेला गया। स्कूली वॉलीबाल प्रतियोगिता में राइंका मौजखाल विजेता तथा राइंका टैंठी उप-विजेता रही। रस्साकशी प्रतियोगिता में महिला मंगल दल पिपली विजेता रही। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में महिला मंगल दल बणसों विजेता तथा स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रतियोगिता में राइंका पित्रधार विजेता रहा। 

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि बाल संरक्षण आयोग के सदस्य वाचस्पति सेमवाल, मेलाध्यक्ष सुरेन्द्र जोशी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय कप्रवाण, अजय सेमवाल, जिपंस नरेंद्र विष्ट, कनिष्ठ प्रमुख शशि नेगी, पूनम कठैत, बुद्धि बल्लव मंमगाई, प्रदीप मलासी, सोवन सिंह मौजूद रहे।

यह खबर:
पंजाब पुलिस ने 2 ड्रोन के साथ 3 को गिरफ्तार किया, पाकिस्तान से ड्रग्स तस्करी में होते थे इस्तेमाल

भी पढ़ें

सम्बंधित खबर भी पढ़ें:


Please click to share News
admin

admin

Related News Stories