बेरोज़गार सावधान: मंत्रालय के नाक के नीचे ऑनलाइन के माध्यम से युवाओं से धोखाधड़ी

बेरोज़गार सावधान: मंत्रालय के नाक के नीचे ऑनलाइन के माध्यम से युवाओं से धोखाधड़ी
Please click to share News

आयुष पेशेवरों की भर्ती के लिए धोखाधड़ीपूर्ण और संदिग्ध विज्ञापन

  • आयुष पेशेवरों की बंपर भर्ती के लिए धोखाधड़ी-पूर्ण विज्ञापन
  • ऑनलाइन विज्ञापन और शुल्क लेकर बेरोज़गार युवाओं से धोखाधड़ी
  • आयुष मंत्रालय द्वारा “भर्ती घोटाले” पर सर्तकता का नोटिस जारी किया
  • अभी तक भी ऑनलाइन विज्ञापन ब्लॉग बंद नहीं किया गया

जीएनन्यूज़ (GNNews) दिल्ली, 25 जनवरी 2020

हाल ही में आयुष विभाग में आयुष पेशेवरों की बंपर भर्ती का एक धोखाधड़ीपूर्ण ऑनलाइन विज्ञापन चल रहा है। जिसमें ऑनलाइन फॉर्म भर कर और फीस ऑनलाइन जमा करनी है. इस संदिग्ध विज्ञापन की जानकारी जब आयुष मंत्रालय को मिली तो मंत्रालय ने सूचना जारी कर आयुष पेशेवरों को सावधान रहने को कहा है।


संदिग्ध विज्ञापन की पूरी विज्ञप्ति:   

VACANCY-OF-AYUSHGRAM-22-01-2020

मंत्रालय ने उक्त धोखाधड़ी वाले विज्ञापन को स्वीकार किया है, परन्तु विज्ञापन वाला ब्लॉग पोस्ट सूचना लिखे जाने तक भी बंद नहीं करवाया गया हैं। हालांकि मंत्रालय ने कार्यवाही की बात की है।   

उक्त धोखाधड़ीपूर्ण और संदिग्ध विज्ञापन भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के ब्लॉग-प्रकाशन मंच “ब्लॉगस्पॉट” पर आयुषग्राम भारत के नाम से चल रहा है। विज्ञापन एनआरएचएम वेलनेस सेन्टर इंडिया के नाम से चल रहा हैं।


गौरतलब यह है कि उक्त फर्जी और दोखाधड़ी वाला विज्ञापन अभी भी चल रहा है जिसका लिंक वाकायदा मंत्रालय द्वारा बताया गया है!

विज्ञापन का लिंक https://ayushgrambharat.blogspot.com/2020/01/welcome-to-ayushgram-bharat-nrhm.html 

गौरतलब है कि न जाने कितने बेरोजगार लोगों ने उक्त धोखधड़ी वाले विज्ञापन नौकरी पाने की आशा पैसे जमा कर दिए होंगे। विज्ञापन की संदिग्धता का पता विज्ञापन में रही गलतिओं से पता चलती है, जिससे इस ऑनलाइन धोखाधड़ी का पता जल्दी लग पाया।   

आयुष मंत्रालय ने मामले में उचित कार्रवाई करने का दावा किया हैं।


Please click to share News

admin

Related News Stories