छात्रवृत्ति घोटालों में अब तक 38 अभियोग पंजीकृत

छात्रवृत्ति घोटालों में अब तक 38 अभियोग पंजीकृत
Please click to share News

गद निनाद समाचार 3 फरवरी 2020

नई टिहरी: माननीय उच्च न्यायालय, नैनीताल के आदेश पर प्रदेश के 11 जनपदों (देहरादून एवं हरिद्वार को छोड़कर) में वर्ष 2011-12 से 2015-16 तक बांटी गयी दशमोत्तर छात्रवृत्ति की जांच के लिए संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, कुम्भ की अध्यक्षता में गठित एसआईटी द्वारा उधमसिंहनगर में 14 संस्थानों के विरूद्ध फ़र्ज़ी दस्तावेज़ों से सरकारी धन को अवैध रूप से प्राप्त करने के मुकदमे पंजीकृत किये गए हैं।

संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, कुम्भ ने बताया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रही ऊधमसिंह नगर एसआइटी टीम को जिला समाज कल्याण विभाग से मिले दस्तावेज़ों के आधार पर चार राज्यों हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, और महाराष्ट्र के 14 शैक्षिक संस्थानों के एससी, एसटी और ओबीसी छात्रवृत्ति वितरण में अनियमितता मिली थी। जिसके आधार पर लाभार्थियों से पूछताछ की गयी थी। पूछताछ में भी इन संस्थानों ने छात्रवृत्ति वितरण में अनियमितता करने के साक्ष्य एसआइटी को मिले। इसमें हरियाणा 08, उत्तर प्रदेश 03, हिमाचल प्रदेश 02, और महाराष्ट्र 01 शैक्षिक संस्थान शामिल हैं। ऊधमसिंहनगर एसआइटी टीम द्वारा इसकी रिपोर्ट प्रेषित की गयी थी। 

रिपोर्ट का परीक्षण करने पर शिक्षण संस्थानों द्वारा छात्रवृत्ति वितरण में अनियमितता करना सही पाया गया है। इसी क्रम में जनपद ऊधमसिंहनगर में निम्न 14 शिक्षण संस्थानों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किये गये हैं। 

जिनमें सरस्वती कॉलेज ऑफ एजुकेशन कनैना महेन्द्रगढ़ हरियाणा, राव लाल कॉलेज गरबा रोड़ हरियाणा, राव मोहर सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन फजलपुर गुड़गांव हरियाणा, वाईपीएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन वीपीओ ककरोली सरदारा भिवानी हरियाणा, डी0ए0वी कॉलेज ऑफ एजुकेशन हंसागढ़ रोहतक हरियाणा, श्री राम कॉलेज ऑफ एजुकेशन महेन्द्रगढ़ हरियाणा, शीतला कॉलेज ऑफ एजुकेशन लम्बन मजरा रोहतक हरियाणा, एडवांस इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन पलवल फरीदाबाद हरियाणा, मिलेनियम प्रौद्योगिकी बिहारीगढ़ सहारनपुर उत्तर प्रदेश, कृष्णा लॉ कॉलेज बिजनौर, उत्तर प्रदेश, ओम संतोष आई0टी0आई0 चकहराती जनता रोड़ सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, इण्डियन जी0आर0एस0 ऑफ एजुकेशन हिमाचल प्रदेश, हिमालयन कॉलेज ऑफ एजुकेशन सुन्दरनगर हिमाचल प्रदेश, यशवन्त राव चौहान कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन मनरूलगिर जिला वाशिम महाराष्ट्र शामिल हैं।

एसआईटी द्वारा विभिन्न जनपदों (जनपद हरिद्वार व देहरादून को छोडकर) में कुल 38 अभियोग पंजीकृत किये जा चुके है। जिसमें  जनपद ऊधमसिंह नगर में कुल 29 अभियोग ( जसपुर-15, कुण्डा- 01, काशीपुर-02, आईटीआई-04, बाजपुर—04, केलाखेडा-01, सितारगंज-01, खटीमा-01 ), जनपद चम्पावत में कुल 01 (थाना बनबसा), जनपद अल्मोडा में  कुल 02 (कोतवाली, रानीखेत), जनपद टिहरी गढवाल में कुल 02 (चम्बा, मुनीकीरेती) व जनपद नैनीताल मे कुल 04 (भीमताल) अभियोग पंजीकृत किये गये है।


Please click to share News

admin

Related News Stories