ओणेश्वर महादेव मेले को लेकर बैठक संपन्न

ओणेश्वर महादेव मेले को लेकर बैठक संपन्न
Please click to share News


गढ़ निनाद समाचार, 8 फरवरी 2020
नई टिहरी: विकास खंड प्रतापनगर के ग्राम देवल में ओणेश्वर महादेव मंदिर समिति की बैठक मंदिर समिति के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद भट्ट की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 21 व 22 फरवरी को होने वाले महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर लगने वाले मेले के संबंध में चर्चा की गयी। जिसमे सभी विभागों के स्टॉल लगाने व मेले को भव्य रूप देने को कहा गया तथा सभी से सुझाव भी मांगे गए।

बैठक में उपस्थित ओणेश्वर महादेव के औत्यारिया

पदम सिंह राणा, प्रमुख प्रताप नगर प्रदीप रमोला, मंदिर समिति के सचिव सरोप सिंह पंवार ,सदस्य महावीर सिंह पंवार, जिला पंचायत सदस्य प्रमिला उनियाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुरारी लाल खंडवाल, प्रेम सिंह बगियाल, वीर चंद रमोला, मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष बर्फचन्द रमोला, क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरेन्द्र महर, पुरुषोत्तम पंवार, अनीता रावत, मोनिका देवी, प्रधान विनीता पंवार, मधु रावत, देवेस्वरी दुमोगा, आरती रावत, पृथ्वी रमोला, कुशाल सिंह मिश्रवान, शिव सिंह पोखरियाल, संजय रावत, राज मोहन, मुकेश संदीप राणा आदि कई जन प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Please click to share News
admin

admin

Related News Stories