25 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

25 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद
Please click to share News


07 मार्च 2020

गढ़ निनाद समाचार * 06 मार्च 2020

नई टिहरी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढवाल के निर्देशानुसार जनपद में मादक पदार्थों की  तस्करी करने वाले व्यक्तियों की धरपकड़ के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत उपनिरीक्षक रमेश कुमार सैनी उपनिरीक्षक विपिन कुमार कॉन0 राजेन्द्र कुमार कोतवाली कीर्तिनगर द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान मलेथा दुगड्डा मार्ग पर समय 20:25 बजे एक कार स्विफ्ट डिज़ाइर बिना नम्बर 25 पेटी शराब बरामद की।

वाहन को चालक सतीश पुत्र राजवीर निवासी  जींद हरियाणा चला रहा था। गाड़ी के अंदर से कुल 25 पेटी अंग्रेजी शराब Royal General. Arunachal pradesh मार्का बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में कोतवाली कीर्तिनगर में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।


Please click to share News
admin

admin

Related News Stories