नशीले इंजेक्शन की सबसे बड़ी खेप पकड़ी

नशीले इंजेक्शन की सबसे बड़ी खेप पकड़ी
Please click to share News


गढ़ निनाद समाचार * 19 मार्च 2020

देहरादून। एण्टी ड्रग टास्क फोर्स ने बुधवार 18 मार्च 2020 को तीन नशे के सौदागरों को नशीले इंजेक्शन की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। एण्टी ड्रग टास्क फोर्स देहरादून ने आशारोड़ी बैरियर से 1125 इन्जेक्शनो के साथ अनिल ठाकुर पुत्र स्व अभिलाष निवासी 540/1 नैशविला रोड,देहरादून उम्र 45 वर्ष, को 700 इंजेक्शन के साथ, सिद्धार्थ मैठाणी पुत्र ओम प्रकाश निवासी 181 ओल्ड डालनवाला, देहरादून उम्र 24 वर्ष से 190 इंजेक्शन और केवल चौहान पुत्र गोकुल सिंह निवासी 180 डोभालवाला से 185 इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया। 

यह आरोपियों से अभी तक इस साल जनपद देहरादून में नशीले इंजेक्शनों की सबसे बड़ी बरामदगी है। अभियुक्त शातिराना तरीके से वाहन संख्या UK07 TA 6597 स्विफ्ट डिजायर में नशीले इंजेक्शन छुपाकर सहारनपुर से देहरादून लेकर आ रहे थे। पूछताछ में बताया कि तस्करी में काफी मुनाफा होने के कारण वह सहारनपुर से रहमान नाम के व्यक्ति से 100 रु का इंजेक्शन खरीद कर 400-500 रु में देहरादून में बेचते है। पुलिस ने अभियुक्त के उक्त वाहन को भी NDPS Act की धारा के अंतर्गत कब्जे में ले लिया है।


Please click to share News
admin

admin

Related News Stories