साइबर अपराधों से जनता को करें सजग-आईजी

साइबर अपराधों से जनता को करें सजग-आईजी
Please click to share News

आईजी गढ़वाल ने चम्बा थाने का किया निरीक्षण

गद निनाद समाचार * 17 मार्च 2020
नई टिहरी:  पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र अजय रौतेला ने पुलिस लाईन चम्बा का वार्षिक निरीक्षण किया।
उन्होंने पुलिस लाईन चम्बा में आयोजित परेड की सलामी ली गयी एवं परेड का निरीक्षण किया। परेड में जनपद के सभी थानों/पुलिस लाइन के अधिकारी मौजूद रहे।

पुलिस महानिरीक्षक ने मनोरंजन गृह, व्यायामशाला, भोजनालय, शस्त्रागार, सीपीसी कैन्टीन, परिवहन शाखा, स्टोर , प्रतिसार निरीक्षक कार्यालय के अभिलेखों तथा पुलिस लाईन में AER एवं CER कर रहे पुलिस कर्मियों के किट का भी निरीक्षण किया । उन्होंने सभी को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने एवं साफ सफ़ाई रखने के निर्देश दिए।

Garh Ninad News * 17 March 2020
आईजी गढ़वाल अजय रौतेला ने चम्बा थाने का किया निरीक्षण pic.twitter.com/7fzyCfDsjU

— Garh Ninad (@GarhNinad) March 17, 2020

उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को रिकार्ड का सही रख रखाव रखने, शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने, अपराध पर नियंत्रण करने तथा पूर्व मे घटित अपराधों का तत्काल निस्तारण करने, मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही करने, साइबर संबंध अपराधो के संबंध मे आम जनमानस को सतर्क करने, शीघ्रता से विवेचनाओं के निस्तारण हेतु दिशा-निर्देश दिये।

इस अवसर पर डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढवाल, डॉ0 उत्तम सिह नेगी अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढवाल, श्रीमती जुही मनराल क्षेत्राधिकारी टिहरी, धन सिह तोमर क्षेत्राधिकारी सदर, प्रमोद शाह क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर, विपिन कुमार पुलिस उपाधीक्षक संचार, सुशील रावत प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन चम्बा एवं जनपद के समस्त थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


Please click to share News

admin

Related News Stories