आबकारी वाहन दुर्घटना में एक की मौत तीन घायल

आबकारी वाहन दुर्घटना में एक की मौत तीन घायल
Please click to share News


गढ़ निनाद समाचार * 17 मार्च, 2020

देहरादून। हरिद्वार जिले की आबकारी महकमे की बोलेरो मोहड़ और गणेशपुर के बीच में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा तीन लोंगो के घायल होने की खबर है। सूत्रों के अनुसार आबकारी अधिकारी हरिद्वार ओमकार सिंह देहरादून विभागीय बैठक में शामिल होने आए थे। 

आबकारी विभाग की टीम देहरादून से जब सहारनपुर की ओर जा रही थी तो बोलेरो के सामने एक कार आ गई, जिस को बचाने के चक्कर में बोलेरो गैस सिलेंडर से भरे ट्रक से टकरा गई और मौके पर ही पलट गयी। जिसमें आबकारी अधिकारी हरिद्वार को हल्की चोटें आई हैं उन्हें सहारनपुर के अस्पताल में भर्ती किया गया है।

घटना की सूचना पर पुलिस और क्षेत्र वासियों द्वारा घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक आबकारीकर्मी की दर्दनाक मौत हो गई है। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।


Please click to share News
admin

admin

Related News Stories