डीएम ने प्रवासियों की घर वापसी को नोडल अधिकारी किए नियुक्त/कंट्रोल रूम नम्बर जारी

डीएम ने प्रवासियों की घर वापसी को नोडल अधिकारी किए नियुक्त/कंट्रोल रूम नम्बर जारी
Please click to share News


गढ़ निनाद न्यूज़

नई टिहरी, 01 मई2020। विश्व स्वास्थ्य संघठन द्वारा कोरोना वायरस को महामारी घोषित किये जाने के दृष्टिगत गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश के विभिन्न राज्यो में फंसे श्रमिक, तीर्थ यात्री, पर्यटक, विद्यार्थी, एवं अन्य के संबंध में जारी शासनादेश के क्रम में जिलाधिकारी डॉ०वी०षणमुगम द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं परियोजना निदेशक डीआरडीए व जिला युवा कल्याण अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

जनपद क्षेत्रान्तर्गत फंसे ऐसे श्रमिक, तीर्थ यात्री, पर्यटक, विद्यार्थी जो अन्य जनपदों या राज्यों में जाना चाहते है वे संबंधित तहसील स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम के नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है। 

जिसमे तहसील टिहरी के अंतर्गत  रह रहे व्यक्ति- 01376-232520, जाखणीधार -8126290760, 8755075185, कंडिसोड-9568244233, प्रतापनगर व रजाखेत-01379-262230, 9389847419, घनसाली-01379-258511, कीर्तिनगर-01370-260045, नरेंद्रनगर-01378-227283-85, 9411504300, गजा-9389633513, धनोल्टी-01376-226236-37 एवं तहसील नैनबाग के अंतर्गत रह रहे व्यक्ति 9456718588 पर सूचना दर्ज करा सकते हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए है कि तहसील स्तर पर कंट्रोल को माइग्रेंट से संबंधित प्राप्त सूचना एक्सेल शीट पर दैनिक रूप से उपलब्ध कराएंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद के ऐसे व्यक्ति जो देश के अन्य राज्यो से जनपद टिहरी में अपने घर आना चाहते है। वे उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी पोर्टल http://dsclservices.org.in/uttarakhand-migrant-registration.php पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण करवा लेवें।


Please click to share News
Govind Pundir

Govind Pundir

Related News Stories