आतंकी हमले में एक जवान शहीद, एक घायल

आतंकी हमले में एक जवान शहीद, एक घायल
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़ * 21 मई 2020

जम्मू कश्मीर। पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों के एक गश्ती दल पर आतंकवादियों की गोलीबारी से एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और दूसरा घायल। यह घटना पेरछू ब्रिज के पास हुई, जहां CRPF और जम्मू कश्मीर पुलिस का एक संयुक्त गश्ती दल कानून और व्यवस्था की स्थिति सुनिश्चित कर रहा था। 

घटनाक्रम के सयुंक्त सर्च ऑपरेशन का वीडियो देखें:

https://www.garhninad.com/wp-content/uploads/2020/05/New-Indian-CRPF-Army-Five-Villages-are-under-Cordon-in-Pulwama-District.-Army-CRPF-and-Police-has-launched-Cordon-and-Search-Oper.mp4

यह खबर भी पढ़ें: [insert page=’five-soldiers-martyred-including-two-army-officers-in-terrorist-encounter-two-terrorists-killed’ display=’title|link’]

सूत्रों ने बताया कि आतंकियों के हमले में इंडिया रिजर्व पुलिस की दसवीं बटालियन के अनुज सिंह और मोहम्मद इब्राहिम घायल हो गए। बाद में सिंह ने दम तोड़ दिया जबकि इब्राहिम का जीवन के लिए संघर्ष जारी है। एक दिन पहले ही आतंकवादियों ने श्रीनगर के बाहरी हिस्से सौरा में बीएसएफ के दो जवानों को गोली मार दी थी, जिससे उनकी मौत हो गई थी।

यह खबर भी पढ़ें: [insert page=’chief-minister-pays-tribute-to-martyred-soldiers-devendra-singh-and-amit’ display=’title|link’]

बता दें कि बुधवार को आतंकवादियों के हमले में सीमा सुरक्षा बल के दो जवान शहीद हो गए थे। दोनों जवानों की उम्र 35 और 36 के बीच थी जिनके सीने में गोली लगी थी। जवानों पर मोटर साइकिल पर सवार होकर आए आतंकवादियों ने श्रीनगर से 17 किलोमीटर दूर पंडाच क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल के जवानों पर गोलीबारी की थी। इस हादसे के बाद से ही घाटी के इस इलाके को घर लिया गया है और हमलावरों को पकड़ने के लिये तलाश अभियान शुरू किया गया है।

यह खबर भी पढ़ें: [insert page=’jammu-kashmir-terrorist-attack-with-grenade-near-bus-stand-in-sopore-9-injured’ display=’title|link’]


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories