वर्चुवल मोड पर मनेगी काॅमरेड नौटियाल की जयंती

वर्चुवल मोड पर मनेगी काॅमरेड नौटियाल की जयंती
Please click to share News

“वैज्ञानिक राष्ट्र, सशक्त राष्ट्र” – इस बार समारोह की थीम

गढ़ निनाद समाचार * 04 जुलाई
देहरादून। उत्तराखंड के जनसंघर्षों के नायक, लाल घाटी के शेर, प्रमुख वामपंथी नेता और उत्तरकाशी नगर पालिका के अध्यक्ष रहे स्वर्गीय कमलाराम नौटियाल का जयंती समारोह रविवार पांच जुलाई को वर्चुवल मोड पर मनाई जाएगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए आयोजन समिति ने यह निर्णय लिया है। जयंती समारोह में वैज्ञानिक राष्ट्र, सशक्त राष्ट्र थीम पर व्याख्यान माला का आयोजन किया जा रहा है।

Scientific Nation – Strong Nation
An Approach Towards shaping Young Minds Scientifically
Birth Celebration of Comrade Kamla Ram Nautiyal
7th Birthday Celebration of Comrade Kamla Ram Nautiyal
A legendary Leader of masses, A Thinker and a Nation Builder… pic.twitter.com/l2C432vFqE

— Garh Ninad (@GarhNinad) July 4, 2020

कॉमरेड कमला राम नौटियाल प्रगतिशील मंच, प्लांटिका फाउंडेशन, और केएनआरडीएस एजुकेशनल सोसायटी की ओर से व्याख्यान माला का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसकी शुरूआत पांच जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे बांसुरी वादन के कार्यक्रम से होगी। आयोजन समिति में गाजणा पट्टी के ग्रामीणों, वैज्ञानिक, पत्रकार और प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को शामिल किया गया है। जाने माने न्यूरो सर्जन डॉ महेश कुड़ियाल समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। जापान से पंजाब विश्वविद्यालय आए प्रो फैलिक्स बास्ट, उत्तराखंड के कृषि वैज्ञानिक डॉ पंकज नौटियाल, सीजे गेम्स की सीईओ भी व्याख्यान माला से जुड़ेंगे।

मंच के अध्यक्ष रुड़की के वास्तुविद इंजीनियर श्री कृष्ण कुड़ियाल के अनुसार काॅमरेड नौटियाल के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम 2014 से प्रत्येक वर्ष किया जा रहा है। प्रत्येक वर्ष व्याख्यान के लिए अलग-अलग विषय तय किए जाते है।


विभिन्न क्षेत्रों में प्रेरणादायक कार्य करने पर 2014 से 2019 तक कई विभूतियों को सम्मानित किया जा चुका है। इनमें डॉ0 सुधारानी पाण्डे (कुलपति), श्रीमती प्रभावती गौड़ (महिला राजनीतिज्ञ), श्रद्धा पाण्डे (संगीतज्ञ), किरन भट्ट (साहसिक खेल), अंजली नौटियाल (पत्रकारिता), डॉ0 राजेंद्र डोभाल (विज्ञान पुरुष), कर्नल अजय कोठियाल (केदारनाथ आपदा), डॉ0 महावीर सिंह सजवाण (उद्योग को बढ़ावा), सुनील नवप्रभात (पत्रकारिता), प्रताप पोखरियाल (पर्यावरण संरक्षण), ऋचा राणा (12वी टॉपर), महावीर रवॉल्टा (लेखन), रमेश कुड़ियाल (पत्रकारिता), विंग कमांडर अनुपम जोशी, कॉम० अतुल कुमार अंजान (राजनीतीज्ञ), विवेक नौटियाल (उत्तरकाशी के प्रथम आईएएस), राजेंद्र कोठियाल (सूचना आयुक्त), डी एस नेगी (पहाड़ टी वी-पत्रकारिता), कुशल कोठियाल (पत्रकारिता), डॉ0 महेश कुड़ियाल (उत्तराखंड के प्रथम न्यूरोसर्जन), नन्द लाल भारती (लोक संस्कृति),सुरेश भाई (जल संरक्षण), डॉ0 शिवा कुड़ियाल, डॉ0 प्रेम पोखरियाल, डॉ0 सकलानी तथा कमला राम नौटियाल इंटर कॉलेज के 10वी० और 12वी० के टॉपर एवं गरीब छात्र शामिल हैं।



Please click to share News

admin

Related News Stories