डीएम ने नियमों का उलंघन करते पाए जाने पर दो लोगों को किया संस्थागत क्वारन्टीन

डीएम ने नियमों का उलंघन करते पाए जाने पर दो लोगों को किया संस्थागत क्वारन्टीन
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़* 5 जुलाई 

नई टिहरी: जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने आज रविवार सुबह तहसील टिहरी के ग्राम कुठठा पहुंचकर होम क्वारन्टीन का उलंघन करने पर दो व्यक्तियों को बौराड़ी में संस्थागत क्वारन्टीन करने के लिए एसडीएम को निर्देश दिए। इसके अलावा चार लोगों के सैंपल लेने को भी कहा।

बता दें कि निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एक परिवार के दो सदस्यों को होम क्वारन्टीन  का पालन न किए जाते हुए पाया था। गौरतलब है कि जनपद में होम क्वारन्टीन का अनुपालन न किए जाने के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा एक मोबाइल नंबर 7983340807 भी जारी किया गया है। जिस पर कोरेंटिन के उल्लंघनकर्ताओ से संबंधित शिकायतें प्राप्त की जा रही है।  जिलाधिकारी ने होम कोरेंटिन पर रह रहे व्यक्तियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि उल्लंघन किए जाने की दशा में सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी दशा में उनके क्षेत्र अंतर्गत होम कॉरेन्टीन का उल्लंघन ना होने पाए।

मौके पर उपजिलाधिकारी टिहरी एफआर चौहान व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories