जिलाधिकारी ने सुनी सौंग बांध प्रभावितों की समस्याएं, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

जिलाधिकारी ने सुनी सौंग बांध प्रभावितों की समस्याएं, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार* 04 नवंबर  2020

नई टिहरी। गत दिवस जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने सौंग बांध क्षेत्र का निरीक्षण कर बांध प्रभावित गांव सौन्दना एवं रगड़गांव के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। 

ग्रामीणों ने सौन्दना से रगड़गाव मोटर मार्ग डूब क्षेत्र में आने पर वैकल्पिक मार्ग के तौर पर गुड़सालगाव से हल्दवाड़ी (गंदक पानी) तक 16 किमी मोटर मार्ग बनाये जाने, सौन्दना में नदी पर झूला पुल एवं आपदा से क्षतिग्रस्त सौन्दना- रागड़गाव मोटर मार्ग के सुधारीकरण, क्षेत्र में विद्युत एवं पेयजल की समस्या, क्षेत्रवासियों ने सौंग बांध परियोजना के तहत प्रभावित गांवो को भूमि के बदले भूमि दिए जाने जैसे प्रकरण जिलाधिकारी के सम्मुख रखे।  

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिशासी अभियंता को सौन्दना-रागड़गाव मोटर के सुधारीकरण को लेकर आगणन तैयार करने के निर्देश दिए। वहीं डूब क्षेत्र में आने वाले राजकीय इंटर कालेज रागड़गाव के लिए प्राथमिकता के आधार पर भूमि तलाशने के निर्देश दिए है। वहीं विस्थापन संबंधी प्रकरणों को नियमानुसार निस्तारण की बात कही। क्षेत्र में विद्युत एवं पेयजल की समस्या के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही के निर्देश दिए है। 1580 करोड़ की लागत से 130.6 मीटर ऊंचा सौंग बांध कंक्रीट से बनाया जाएगा। 

मौके पर एडीएम शिवचरण द्विवेदी, उपजिलाधिकारी धनोल्टी रविन्द्र ज्वांठा, अधिशासी अभियंता सोंग बांध परियोजना आरके गुप्ता, सोंग बांध समिति के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह कंडारी, प्रधान गुडसाल गांव सोमवती देवी के अलावा सौंग बांध परियोजना से जुड़े अन्य अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories