शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने अटल उत्कृष्ट श्रीदेव सुमन इंटर कॉलेज चम्बा में किया वृक्षारोपण

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने अटल उत्कृष्ट श्रीदेव सुमन इंटर कॉलेज चम्बा में किया वृक्षारोपण
Please click to share News

नई टिहरी। गौरा देवी पर्यावरण जन जागरण यात्रा हरेला पकवाड़ा 01 से 15 जुलाई तक प्रदेश के पंचायतीराज एवं विद्यालयी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के द्वारा जनपदों का भ्रमण कर अटल आदर्श विद्यालयों का शुभारंभ व पौध रोपण किया। शिक्षा मंत्री ने आज अटल उत्कृष्ट श्री देव सुमन राजकीय इंटर कालेज चम्बा में कनेर, देवदार आँवला की पौध का रोपण किया।

मंत्री जी ने कहा कि प्रदेश भर में 190  अटल उत्कृष्ट विद्यालय खोले गए है, जिसमें 797 शिक्षक अंग्रेजी पढ़ाएंगे। उत्कृष्ट विद्यालयों में अंग्रेजी पढ़ाने के लिए 3950 शिक्षकों ने आवेदन किया है। इसमें भी स्क्रीनिंग टैस्ट कर 797 शिक्षकों को लिया जाएगा। जिन्हें दुर्गम, अति दुर्गम के अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में तैनाती दी जाएगी। उन्होंने अभिभावकों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आपके बच्चे को गुणवत्तापरक शिक्षा देने का कार्य राज्य सरकार करेगी। श्री पाण्डेय ने कहा कि कोविडकाल में हम सबको प्रकृति ने एक संदेश दिया है। जिसे हम सबको प्रकृति के संरक्षण व संवर्द्धन के लिए मिल जुलकर काम करना हैं। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सांस्कृतिक पर्व हरेला का शुभारंभ कल से हो गया हैं जो 15 जुलाई तक चलेगा। हरेला पखवाड़े के अन्तर्गत प्रदेश भर में गौरादेवी पर्यावरण जनजागरण यात्रा का आयोजन किया गया हैं।

टिहरी विधायक डॉ धन सिंह नेगी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आज का दिन महत्वपूर्ण है। जनपद के हर ब्लाक में अटल उत्कृष्ट विद्यालय खोले गए हैं। इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट शिक्षकों की नियुक्ति होने जा रही है, जो हम सबके लिए गौरव की बात है। कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय व आधारभूत कार्य किए हैं। जिनका बेहतर परिणाम हमारे सामने आयेगें।

इस मौके पर संजय नेगी, जिलाध्यक्ष बीजेपी विनोद रतूड़ी, प्रमुख ब्लॉक चम्बा शिवानी बिष्ट, मुख्य शिक्षाधिकारी एसपी सेमवाल, जिला शिक्षाधिकारी, खंड शिक्षाधिकारी शैलेन्द्र चौहान बैसिक एसएस बिष्ट, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बेबी असवाल, नगर अध्यक्ष धर्म सिंह रावत, जगदंबा बेलवाल सहित शिक्षक उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories