प्रभारी मंत्री डॉ हरक सिंह ने खनन न्यास फाउंडेशन की बैठक में दिए आवश्यक दिशा निर्देश

प्रभारी मंत्री डॉ हरक सिंह ने खनन न्यास फाउंडेशन की बैठक में दिए आवश्यक दिशा निर्देश
Please click to share News

नई टिहरी।  प्रदेश के वन एवं पर्यावरण, श्रम, सेवायोजन, कौशल विकास, आयुष एवं आयुष शिक्षा व जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान जिला कार्यालय सभागार में खनन न्यास फाउंडेशन की बैठक ली। 

बैठक में प्रभारी मंत्री ने जिला अधिकारी को निर्देश दिए कि खनन न्यास में रॉयल्टी के तौर पर जमा धनराशि से केवल खनन प्रभावित क्षेत्रों के अति महत्वपूर्ण कार्यों से संबंधित प्रस्तावों को ही शामिल किया जाए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह करते हुए कहा कि खनन न्यास एक सीमित संसाधन है जिससे छोटे-मोटे आवश्यक कार्य करवाए जा सकते हैं। कहा जिन प्रस्तावों पर अधिक धनराशि व्यय होना प्रतीत होता है उन्हें किसी अन्य योजना से आच्छादित किया जाएगा। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पिछली बैठक में समिति द्वारा 4 करोड़ 76 लख के 33 प्रस्ताव प्रस्तुत किए जा चुके हैं। 

बैठक में प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, जिला पंचायत अध्यक्षा सोना सजवाण, अध्यक्ष गढ़वाल मंडल विकास निगम महावीर रांगड़,  विधायक टिहरी धन सिंह नेगी, घनसाली शक्ति लाल शाह,  देवप्रयाग विनोद कंडारी, प्रताप नगर विजय सिंह पंवार, मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन,  डॉ दीपेंद्र सिंह डिप्टी डायरेक्टर जियोलॉजिस्ट, जिला अध्यक्ष बीजेपी विनोद रतूड़ी के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। 


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories