खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर 12 को नोटिस

खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर 12 को नोटिस
Please click to share News

नई टिहरी।  मा0 उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों के अनुपालन में माननीय जिला जज, टिहरी द्वारा दिये गये आदेशों के क्रम में आज नगर पालिका क्षेत्र नई टिहरी व बौराडी में नगर पालिका टिहरी, खाद्य सुरक्षा विभाग, पशुपालन विभाग द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान मीट-मछली विक्रेताओं व अन्य व्यवसायों के सिंगल यूज प्लास्टिक पाये जाने पर उनके चालान काट कर अर्थदंड वसूला गया । पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा मौके पर पाये गये मुर्गों-बकरों के स्वास्थ्य की जांच की गयी। 

खाद्य संरक्षण विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर 12 खाद्य कारोबारियों को नोटिस जारी किये गये । नोटिसों का जवाब 7 दिन के अंदर संतोषजनक न पाये जाने पर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी । 

संयुक्त टीम में एम एन जोशी जिला अभिहित एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्रीमती शारदा शर्मा, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी, राजेन्द्र सजवाण अधिशासी अधिकारी नगर पालिका टिहरी, डॉ० साक्षी बिजल्वाण पशु चिकित्सा अधिकारी नई टिहरी, प्रीतम सिंह, सफाई निरीक्षक नगर पालिका टिहरी, आशीष तोपवाल सफाई निरीक्षक, जयदीप खत्री, गंभीर सिंह कण्डवाल आदि मौजूद थे।

उधर नगर पालिका टिहरी की टीम द्वारा नई टिहरी क्षेत्र में गंदगी एवं प्लास्टिक पर 6 चालान व मीट की दुकानों की गंदगी पर 5 चालान किए गए। जिसमें चार हजार तीन सौ रुपये की वसूली की गई साथ ही डोर  टू डोर कलेक्शन न देने वालों पर भी कार्रवाई करते हुए 500 रुपये यूजर चार्ज जमा किया गया है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories