क1ई जिलों के सीएमओ इधर से उधर

क1ई जिलों के सीएमओ इधर से उधर
Please click to share News

देहरादून। स्वास्थ्य विभाग ने आज कई सीएमओ इधर से उधर कर दिए हैं। 

1. डॉ कुमार खगेंद्र, संयुक्त निदेशक, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, पौड़ी को प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी, हरिद्वार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

2- डॉ रीता बमोला, संयुक्त निदेशक ग्रेड, स्त्री रोग विशेषज्ञ, उप जिलाचिकित्सालय, प्रेमनगर, देहरादून को स्त्री रोग विशेषज्ञ, बेस चिकित्सालय, कोटद्वार के पद पर तैनात किया गया है।

3- डॉ युवी भानुप्रिया चिकित्साधिकारी, सीएचसी, खिर्सू, पौड़ी को, चिकित्साधिकारी, चमोली की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

4- डॉ आस्था राठौड़, चिकित्साधिकारी, पीएचसी, टाइप-ए, उत्तरकाशी को पीएचसी, टाइप-ए, बरौंथा, देहरादून की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

5- डॉ एस पी कुड़ियाल, संयुक्त निदेशक ग्रेड, रेडियोलॉजिस्ट, सीएचसी, रायपुर को प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी, चमोली की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

6- डॉ हरीश चंद्र पंत, संयुक्त निदेशक ग्रेड, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी, पिथौरागढ़ को सर्जन, जिला चिकित्सालय, पिथौरागढ़ तैनात किया गया है।

7- डॉ आर पी खंडूरी, मुख्य चिकित्साधिकारी, चंपावत को स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, देहरादून में तैनात किया गया है।

8- डॉ शशिबाला वाहन वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय गोपेश्वर से गांधी शताब्दी अस्पताल देहरादून।

9- डॉ रीता भंडारी वरिष्ठ चिकित्साधिकारी कोरोनेशन से पीएचसी बालावाला, देहरादून।

10- डॉ प्रताप सिंह रावत बाल रोग विषेशज्ञ दून चिकित्सालय से चिकित्सा अधीक्षक सीएचसी रायपुर देहरादून।

11- डॉ आर के सिंह वरिष्ठ चिकित्साधिकारी नगर पालिका मसूरी से मुख्य चिकित्साधिकारी रुद्रप्रयाग।

12- डॉ एच सी मर्तोलिया स्वास्थ्य महानिदेशालय से अपर मुख्य चिकित्साधिकारी अल्मोड़ा।

13- डॉ अमित केसरवानी चिकित्साधिकारी कर्णप्रयाग से टीबी चिकित्सालया नरेंद्रनगर।

14- डॉ शिखा ठाकुर स्त्री रोग विशेषज्ञ गोपेश्वर से उप जिला चिकि प्रेमनगर।

15- डॉ कैलाश जोशी मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम देहरादून से महानिदेशालय।

16- डॉ संजीव कुमार सिंह आर्थोपैडिक कर्णप्रयाग से उप जिलाचिकित्सालया प्रेमनगर देहरादून। 

17- डॉ कमलजीत सिंह उप जिला चिकित्सालय काशीपुर क स्वास्थ्य अधिकारी काशीपुर को अतिरिक्त प्रभार।

18- डॉ विनीता सयाना परमार चिकित्साधिकारी सीएचसी रायपुर, देहरादून का सीएचसी रायपुर देहरादून।

19- डॉ मनोज शर्मा मुख चिकित्साधिकारी पौड़ी से रेडियोलॉजिस्ट कोरोनेशन देहरादून।

20- डॉ एस के झा मुख्य चिकित्साधिकारी हरिद्वार से महानिदेशालय अटैच ।

21- डॉ अजय नैथानी चर्म रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय नैनीताल से उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश।

22- डॉ प्रदीप राणा उप जिला चिकित्सालय मसूरी से नगर स्वास्थ्य अधिकारी मसूरी का अतिरिक्त पदभार।

23- डा. राहित अनवर सीएचसी गैरसैंण से ईएमओ जिला चिकित्सालय नैनीताल।

24- डॉ के के अग्रवाल सीएमओ चमोली से प्रभारी सीएमओ चम्पावत।

25- डा. प्रवीण कुमार महानिदेशालय से प्रभारी सीएमओ पौड़ी।

26- डा. डीके चक्रपाणी महानिदेशालय से संभागीय प्रशिक्षण केंद्र हल्द्वानी।

27- डा. मंजू रावत महिला चिकित्सालय नैनीताल से सीएचसी रायपुर।

28- डा. अनिल उप जिला चिकित्सालय रुड़की से नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर पालिका रुड़की।

29- डा. गीता जोशी रेडियोलॉजिस्ट नरेंद्रनगर से सीएचसी रायपुर।

ललन

30- डा. धमेंद्र त्रिपाठी हड्डी रोग विशेषज्ञ बेस अस्पताल कोटद्वार

31- डा. हिमांशु मिश्रा निश्चेतक जिला चिकित्सालय चमोली से महिला चिकित्सालय हल्द्वानी।

32- डा. अजय कुमार अधीन सीएमओ हरिद्वार को महानिदेशालय।

33- डा. नाजिम अली पीएचसी दुगड्डा पौड़ी से अधीन सीएमओ।

34- डा. कुलदीप कुमार सीएचसी सतपुली से पीएचसी देवाल चमोली।

35- डा. मनोज कुमार पीएचसी देवाल से पीएचसी दुगड्डा पौड़ी।

36- डा. सुधीर पांडे जिला क्षय रोग अधिकारी देहरादून से महानिदेशालय।

37- डा. मनोज वर्मा जिला क्षय रोग अधिकारी टिहरी से जिला क्षय रोग अधिकारी देहरादून। नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम देहरादून का अतिरिक्त प्रभार।

38- डा. शैलेंद्र बध्र्वाल पीएचसी दुगड्डा से महानिदेशालय।

39- डा. जितेंद्र सिंह नेगी सीएचसी चिन्यालीसौड़ से जिला क्षय रोग अधिकारी टिहरी।

40- डा. राजेंद्र भौत सर्चन बेस चिकित्सालय अल्मोड़ से बेस अस्पताल हल्द्वानी।

41- डा. चंचल मार्छाल निश्चेतक बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा से बेस चिकित्सालय हल्द्वानी 


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories