14 से 20 अक्टूबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

14 से 20 अक्टूबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
Please click to share News

रायवाला हरिद्वार। आश्विन मास शुक्ल पक्ष में शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्व. उमा देवी घिल्डियाल के वार्षिक श्राद्ध के उपलक्ष्य में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन ग्राम प्रतीत नगर रायवाला में घिल्डियाल बंधुओं  द्वारा 14 अक्टूबर से किया जा रहा है। 

कथा के आयोजक प्रख्यात कथावाचक एवं ज्योतिषाचार्य डाॅ कैलाश घिल्डियाल एवं नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज ने बताया कि यह कथा 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर  तक चलेगी और 21 अक्टूबर को पितृ मोक्ष वार्षिक श्राद्ध, हवन एवं विशाल भण्डारे के साथ कथा का समापन होगा।

इस दौरान कथावाचक राष्टपति पुरुस्कार से सम्मानित रुद्रप्रयाग संस्कृत महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राचार्य डाॅ सुरेश चरण बहुगुणा कथा के माध्यम से श्रद्धालुओं को भक्ति के साथ जोड़ेंगे। उन्होंने बताया कि 14 अक्टूबर को महानवमी के अवसर पर होशियारी मन्दिर रायवाला से विशाल कलश यात्रा के बाद मण्डप पूजन , ध्वजा स्थापना के साथ 15 अक्टूबर से रोजाना दोपहर 2 बजे से लेकर छह बजे सायं तक कथा का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद आरती होगी। 

पूर्णाहुति व कथा विश्राम कार्यक्रम 21 अक्टूबर को सुबह नौ से 12 बजे तक होगा। इस दौरान कथा के अलावा गौ पूजन करने के उपरांत श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्री मद भागवत कथा के आयोजन में प्रेरणास्रोत पं शिवप्रसाद घिल्डियाल, साध्वी माँ देवेश्वरी जी, श्रीमती नेहा शर्मा, राजेन्द्र कुकरेती, रोशनी देवी, सुरेश कुकसाल, अनिल पंत, रमा देवी, रेखा पंत रजनी चदोंला, सुरेन्द्र विष्ट, आरती देवी, रमेश विष्ट, माहेश्वरी देवी द्वारा सहयोग किया जा रहा है। इस दौरान सरकार द्वारा जारी कोरोना महामारी हिदायतों का पूर्ण पालन किया जाएगा और वहां सैनिटाइज मशीन भी लगाई जाएगी।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories