डीएम ने राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
नई टिहरी । राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय सहित तहसील व ब्लाक स्तर पर कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने सभी संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों, उप जिलाधिकारियों एवं खंड विकास अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली।
जिलाधिकारी ने जिला मुख्यालय सहित तहसील स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में राज्य आंदोलनकारियों को आमंत्रित करने के लिए निर्देश सभी उप जिलाधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री जी के अभिभाषण का लाइव प्रसारण प्रातः 10:20 बजे निर्धारित है। जिसकी तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को इंटरनेट रहित कंप्यूटर व स्क्रीन सेटअप स्थापित/व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने जिला मुख्यालय स्थित आयोजन स्थल पर रोजगार मेले की तैयारियों को लेकर सेवायोजन अधिकारी को सभी तैयारियां समय से पूरी करने के निर्देश दिए है। कार्यक्रम में विभागीय स्टॉल को लेकर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अधिशासी अधिकारी नगर पालिका टिहरी से समन्वय स्थापित करते हुए व्यवस्थित ढंग से स्टॉल इत्यादि स्थापित करने की कार्रवाई समय रहते सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल, सभी उपजिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी, डीएसटीओ/ डीआईओ निर्मल शाह, सहायक पर्यटन अधिकारी विजय राणा, ईडीएम हरेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे।