बड़ी खबर: नई टिहरी कोषागार में करोडो रूपयो का गबन करने वाले फरार सात अभियुक्तगणो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बड़ी खबर: नई टिहरी कोषागार में करोडो रूपयो का गबन करने वाले फरार सात अभियुक्तगणो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Please click to share News

नई टिहरी। आज की दूसरी बड़ी खबर है कि नई टिहरी कोषागार में करोडो रूपयो का गबन करने वाले फरार सभी सात अभियुक्तगणो को भी टिहरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि 29 दिसम्बर 2021 को श्री अरविन्द चौहान सहायक कोषाधिकारी नई टिहरी के द्वारा कोतवाली नई टिहरी पर नामजद जयप्रकाश शाह (लेखाकार कोषागार नई टिहरी), यशपाल सिंह नेगी (लेखाकार कोषागार नई टिहरी) सुरेन्द्र सिंह पंवार (PRD), मनोज कुमार (खाता धारक) के विरूद्ध मुकदमा इस आशय से पंजीकृत कराया गया था कि नई टिहरी कोषागार में कार्यरत/ खाताधारक उपरोक्त अभियुक्तगण के द्वारा कुछ वर्षों से कोषागार के ई-कोष पोर्टल पर लॉगिन कर पेंशनर्स के डाटा में छेड़छाड़, कूटरचना कर पेंशनर्स के बैंक खातों के स्थान पर स्वयं अपने तथा अपने परिचितों के खातों में फर्जी तरीके से पेंशन/एरियर का भुगतान कर सरकारी धन का गबन किया हैं। 

इस पर कोतवाली नई टिहरी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। *प्रथम दृष्टया रू0 2,21,23,150/- (दो करोड़ इक्कीस लाख तेईस हजार एक सौ पचास रुपये)* का गबन पाया गया है। विवेचना के दौरान सोम प्रकाश पुत्र पदम लाल , सागर पुत्र राजकुमार , दीपक पुत्र सूरज सैनी के नाम प्रकाश में आये, जिनके द्वारा नामजद अभियुक्त गण के साज कर गबन में सहयोग किया गया । 

चूंकि अपराध अत्यंत गंभीर प्रकृति का होने तथा अत्यधिक संख्या में सरकारी धन का धोखाधडी एवं कूटरचना कर गबन किया गया है। उक्त अभियोग के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली टिहरी के नेतृत्व में टीम का गठन कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 

पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि वे ज्यादातर उन पेंशन फाईलो को छाटते थे, जिनकी मृत्यु हो चुकी है फिर ई-पोर्टल में उनके GRD नम्बर पर उन्हें जीवित दर्शाकर उनके खाता व नाम को कूटरचित कर अपना खाता न0/नाम आदि डालते थे तथा रुपया अपने खाते में ले लेते थे। इसके अलावा अभियुक्तगण के जिन परिचितों (सह अभियुक्त) के खातों में पैसा डालते थे उन्हें कमीशन के रूप में कुछ पैसा देकर बाकि वापस ले लेते थे। इस प्रकार एक षड्यंत्र के तहत धोखाधड़ी करने की नियत से कूटरचना एवं फर्जीवाड़ा कर स्वयं के लिए अनैतिक लाभ अर्जित करते थे।

पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया है। इसके लिए SSP द्वारा टीम को  2500 रुपये नकद इनाम दिये जाने की घोषणा की गयी एवं DIG गढ़वाल रेंज द्वारा भी टीम को  5000 रुपये नकद इनाम दिये जाने की संस्तुति की गयी है। 

किसने कितना गबन किया देखें

 जयप्रकाश शाह (लेखाकार कोषागार नई टिहरी) गबन की गयी धनराशि 1,35,46,687 रुपये । यशपाल सिंह नेगी (लेखाकार कोषागार नई टिहरी)-गबन की गई धनराशि 33,03,045 रुपये। मनोज कुमार , गबन की गयी धनराशि  41,95,500 रुपये। सुरेन्द्र सिंह पंवार, गबन की गयी धनराशि 10,77,918 रुपये शामिल है। साथ ही सोमप्रकाश पुत्र पदम लाल, सागर पुत्र राजकुमार, दीपक पुत्र सूरज सैनी भी गबन में शामिल रहे।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना टिहरी कमल मोहन भण्डारी, निरीक्षक श्री देवराज शर्मा

कुलदीप शाह, जितेन्द्र कुमार, नंद किशोर ग्वाडी

,यशपाल सिंह, दिनेश बिष्ट, राकेश कुमार, विजयपाल, विकास सैनी, राकेश, उबैद,हिमांशु 

और मनोज शर्मा शामिल थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories