वन /प्रभारी मंत्री डॉ हरक सिंह ने ली उत्तराखंड जिला खनिज न्यास फाउंडेशन की वर्चुअल बैठक

वन /प्रभारी मंत्री डॉ हरक सिंह ने ली उत्तराखंड जिला खनिज न्यास फाउंडेशन की वर्चुअल बैठक
Please click to share News

नई टिहरी। प्रदेश के मंत्री वन एवं पर्यावरण/ जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में आज वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड जिला खनिज फाउंडेशन न्यास के अन्तर्गत गठित शासी परिषद की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी श्रीमती इवा आशीष श्रीवास्तव ने वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया।

शासी परिषद की बैठक में 181 लाख के प्रस्ताव रखे गये, जिन योजनाओं के आगणन एवं सत्यापन आख्या प्राप्त है। जबकि 128 लाख के प्रस्ताव में सत्यापन आख्या अप्राप्त है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन प्रस्तावों में आपत्ति पत्र प्राप्त हुए हैं, उन प्रकरणों का उपजिलाधिकारी के माध्यम से जांच करवाना सुनिश्चित करें। 

बैठक में अधिकतर प्रकरण प्राकृतिक जल स्रोत सौदर्यीकरण, शौचालय, चाहरदीवारी, सी.सी. मार्ग, पुनर्निर्माण कार्य आदि से संबंधित है।

बैठक में उप निदेशक /भू वैज्ञानिक प्रबन्ध सदस्य सचिव खनिज फाउंडेशन न्यास टिहरी डाॅ. दिपेन्द्र चन्द्र, एएममए जिला पंचायत संजय खण्डूड़ी, अधि.अभि. लघु सिंचाई बृजेश कुमार गुप्ता, अधि.अभि. रा. सिंचाई वीरेन्द्र कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी एल.एम. चमोला, ईडी लोनिवि दिनेश मोहन गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories