अब यहां भी हुआ 13.86 लाख का गबन, आरोपी गिरफ्तार

अब यहां भी हुआ 13.86 लाख का गबन, आरोपी गिरफ्तार
Please click to share News

घनसाली। विकासखंड भिलंगना अंतर्गत पोस्ट ऑफिस मालगांव में 13 लाख 86 हजार रुपए की धनराशि का गबन करने वाले अभियुक्त को टिहरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

श्री सुशील कुमार राज, निरीक्षक डाकघर पूर्वी उपमंडल टिहरी, जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा तहसील घनसाली के पोस्ट ऑफिस मालगांव मथकुड़ी में नियुक्त शाखा डाकपाल बलदेव लाल आर्य पुत्र बनवारी लाल आर्य निवासी मथकुड़ी, पोस्ट ऑफिस मालगांव,थाना घनसाली, टिहरी गढ़वाल पर धोखाधड़ी/गबन का आरोप लगाते हुए थाना घनसाली में इस आशय की तहरीर दी गई थी।

तहरीर में कहा गया कि उक्त शाखा डाकपाल बलदेव लाल आर्य द्वारा वर्ष 2008 से दिनांक 08.01.2021 के मध्य पोस्ट ऑफिस मालगांव में पो0ओ0 के खाताधारकों द्वारा जमा कराई गई  13.86 लाख की धनराशि का गबन कर उक्त धनराशि की फर्जी रसीद बुक तैयार कर खाताधारकों को आवंटित की गई है। तहरीर के आधार पर दिनांक 18.06.2021 को थाना घनसाली में अभियुक्त के विरुद्ध धारा 420,409,471 आई0पी0सी0 में अभियोग पंजीकृत किया गया। 

अभियोग पंजीकरण की भनक लगते ही अभियुक्त फरार हो गया था। विवेचना में साक्ष्य संकलन करने के उपरांत नामजद अभियुक्त बलदेव आर्य को अभियोग में वांछित अपराधी घोषित किया गया ।

अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सी0आई0यू0 टिहरी गढ़वाल तथा थानाध्यक्ष घनसाली श्री सुखपाल सिंह मान के नेतृत्व में एक संयुक्त पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। टीम ने फरार अभियुक्त बलदेव आर्य को दिनांक 13 जनवरी 2022 की रात्रि में मुनिकीरेती क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

पुलिस टीम में उ0नि0 बलवीर सिंह रावत समेत अमित राठौर, दलजीत, महेश कुमार, उबेद, विकास ,राकेश  दिव्यांश शामिल रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories