पुलिस व उड़नदस्ता टीमों को मिली बड़ी कामयाबी, 1,68,000 की नगदी सहित 22 किलो चांदी, 5 पेटी शराब बरामद

पुलिस व उड़नदस्ता टीमों को मिली बड़ी कामयाबी, 1,68,000 की नगदी सहित 22 किलो चांदी, 5 पेटी शराब बरामद
Please click to share News

लम्बगांव/घनसाली, टिहरी। प्रदेश में चुनाव आचार संहिता के नियमों का जनपदीय पुलिस तथा उड़नदस्ता टीमों द्वारा शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए जहां कड़ाई से पालन किया जा रहा है, वहीं  उल्लंघन करने वालों पर कड़ी निगरानी रखते हुए कार्यवाही की जा रही है। इस बाबत एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर पहले ही सख्त निर्देश जारी कर चुके हैं।

आज थाना लंबगांव पुलिस द्वारा चौधार बैंड में चेकिंग के दौरान टाटा जेस्ट कार सं0 UK17N-4603 को रोक कर चेक किया गया तो कार में नगद 1,68,000 की नगदी सहित 22 किलो चांदी के आभूषण पाए गए। जिस पर थाना पुलिस द्वारा उड़नदस्ता टीम को भी मौके पर बुलाया तथा कार में सवार व्यक्तियों देव कुमार पुत्र श्री धर्मपाल गुप्ता निवासी शांति चौक गंगानगर ऋषिकेश, व दीपक बंसल पुत्र जयप्रकाश निवासी मोहल्ला पटेल नगर थाना नई मंडी, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश से बरामद नकदी व चांदी के संबंध में पूछताछ की।

टीम द्वारा उक्त नकदी व चांदी को परिवहन करने संबंधी वैध दस्तावेज, बिल, वाउचर आदि मांगा गया परंतु दोनों व्यक्ति उक्त नगदी तथा चांदी से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आने पर पुलिस व उड़नदस्ता टीमों द्वारा नगदी व चांदी आभूषणों को जब्त करते हुए उनकी वीडियोग्राफी/ फोटोग्राफी कर आयकर विभाग सहित पुलिस /प्रशासन के उच्चाधिकारियों व रिटर्निंग ऑफिसर उप-जिलाधिकारी प्रतापनगर को सूचित किया गया तथा R.O के निर्देश पर जब्त नगदी व चांदी को जिला कोषागार, नई टिहरी में जमा कराया गया।

पुलिस टीम में उ0नि0 अनिल भट्ट, कां0 सतवीर ,कां0 नीरज और उड़नदस्ता टीम में श्री दीपक कुमार (मजिस्ट्रेट, एफएसटी सं0 03), श्री आनंद किशोर (मजिस्ट्रेट, एफएसटी सं0 02)

धनपाल सिंह, हे0कां0(प्रो0) राकेश कुमार राणा, कां0 इमामुद्दीन व होमगार्ड मुरारी शामिल रहे।

यहां 5 पेटी अवैध शराब पकड़ी

उधर घनसाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस व उड़नदस्ता टीम ने 05 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर अभियोग पंजीकृत कर दिया है।

विगत रात्रि जब विधानसभा संख्या-09 घनसाली में नियुक्त उड़नदस्ता टीम द्वारा थाना घनसाली क्षेत्रान्तर्गत भैंसवाड़ा पुल पर चेकिंग की जा रही थी तो घनसाली बाजार की तरफ से भैंसवाड़ा पुल की ओर आ रही स्विफ्ट डिजायर कार UK09A-3142 के चालक द्वारा चैकिंग से बचने हेतु वाहन को वापस मोड़कर घनसाली बाजार की ओर भगा दिया। वह कार को श्री राम होटल की पार्किंग में छोड़कर फरार हो गया जिसे अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है।

कार से 05 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (36 बोतल इंपिरियल ब्लू, 24 अद्धे व 48 पव्वे सोलमेट ब्लू) बरामद कर कार को जब्त कर अज्ञात कार चालक के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में थाना घनसाली में अभियोग पंजीकृत करवाया गया है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories