पुलिस ने एक दिन में तीन व्यक्तियों से बरामद की 28000 रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब

पुलिस ने एक दिन में तीन व्यक्तियों से बरामद की 28000 रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब
Please click to share News

नई टिहरी। नव वर्ष के आगमन पर अवैध शराब की खरीद-फरोख्त/ तस्करी में भारी वृद्धि होने की संभावना के दृष्टिगत श्री नवनीत सिंह भुल्लर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा पुलिस को अवैध शराब की रोकथाम हेतु व्यापक चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।          इसी क्रम में अवैध शराब के विरुद्ध टिहरी पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चलाते हुए सोमवार की रात्रि 03 मामलों में 03 शराब तस्करों की गिरफ्तारी करते हुए उनके कब्जे से लगभग 28000 रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब (218 पव्वे) सोलमेट मार्का बरामद की गई है।

थाना लंबगांव पुलिस टीम द्वारा 52 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब सोलमेट सहित अभियुक्त विनोद सिंह रावत पुत्र प्रेम सिंह रावत निवासी ग्राम तिनवाल गांव, पट्टी भदूरा को चमियाला से तिनवाल गांव जाने वाली कच्ची रोड से गिरफ्तार किया गया।

थाना घनसाली की टीम द्वारा 94 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब सोलमेट व्हिस्की सहित अभियुक्त हरीश रावत पुत्र गुंदर सिंह रावत निवासी ग्राम मंदार पट्टी ढूंगमंदार थाना घनसाली, टिहरी गढ़वाल को ग्राम मंदार के पास से गिरफ्तार किया गया।

थाना हिंडोलाखाल पुलिस टीम द्वारा 72 पव्वे अवैध सोलमेट व्हिस्की सहित अभियुक्त गुड्डू प्रसाद भट्ट पुत्र स्व0 राम रतन भट्ट निवासी ग्राम चढ़ीयारा, पट्टी लामणीधार, टीहरी गढ़वाल को कस्बा अंजनीसैण के पास से गिरफ्तार किया गया है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories