उद्यमी महिलाओं के लिए छह सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

Please click to share News

नई टिहरी। इच्छुक महिला उद्यमियों के लिये एक अनूठा अवसर है जो सीखना चाहते हैं कि अपने व्यवसाय को कैंसे सुधारे या अपने व्यावसायिक विचार को परिष्कृत करें, के लिए 06 सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी टिहरी गढ़वाल ने जानकारी दी कि भारतीय प्रबंधन संस्थान बैंगलूरू राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्लू) के समर्थन से इच्छुक महिला उद्यमियों के लिये एक ऑनलाइन 06 सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जा रहा है। पाठ्यक्रम की भाषा हिन्दी होगी, जिसका विवरण-

http://innovateindia.mygov.inf/ell-u

पर उपलब्ध है। साइट आवेदन के लिए खुली है, जमा करने की अंतिम तारीख 28 फरवरी, 2022 है। पाठ्यक्रम के लिए मैट्रिक/दसवीं कक्षा है। सभी पाठ्यक्रम सामग्री पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में वितरित की जायेगी। कोर्स की फीस पूरी तरह से एन.सी.डब्ल्यू. द्वारा वहन की जाएगी। उन्होंने जनपद के समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को  निर्देशित किया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार कर आगनवाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ना सुनिश्चित करें तथा प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वालों का विवरण भी उपलब्ध करायें।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories