डीएम मयूर दीक्षित ने किया बालिकाओं की ओपन किक्रेट एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ

डीएम मयूर दीक्षित ने किया बालिकाओं की ओपन किक्रेट एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ
Please click to share News

उत्तरकाशी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन ,बाल विकास विभाग व जिला खेल विभाग के सहयोग से जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति के द्वारा दो दिनों तक चलने वाली बालिकाओं की ओपन किक्रेट एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित द्वारा किया गया । 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बेटियां भी बेटों से कम नहीं है। खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए साथ ही राज्य के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा के हुनर से प्रदेश व देश का नाम रोशन करें l 

क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच ब्लॉक राजीव गांधी नवोदय विद्यालय चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी व धनारी “बी” के मध्य खेला गया । जिसमें धनारी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की l 

धनारी “बी” ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय  चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी को 43 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजीव गांधी नवोदय विद्यालय चिन्यालीसौड़ की टीम  ने 44 रन बना कर धनारी को 06 विकटों से हराकर जीत दर्ज की l 

बैडमिंटन प्रतियोगिता का पहला मैच राधा व कशिश के मध्य खेला गया। जिसमें राधा ने 15-08 से कशिश को हराया । दूसरा मैच पल्लवी व अदिति के मध्य खेला गया । जिसमें पल्लवी ने 15-12 से अदिति को हराया। तीसरा मैच भूमी व श्रुती के मध्य खेला गया । जिसमें श्रुति ने 15-11 से भूमी को हराया। चौथा मैच नीलम राणा व मीनाक्षी के मध्य खेला गया । नीलम राणा ने 15-12 से मीनाक्षी को हराया । पांचवा मैच वाणी व सपना के मध्य खेला गया । जिसमें वासी ने 15-05 से सपना को हराया । छठा मैच कृतिका व पीहू के मध्य खेला गया । जिसमें कृतिका ने 15-02 से पीहू को हराया, सातवां मैच ईशिका व तमन्ना के मध्य खेला गया। जिसमें तमन्ना ने 15-04 से ईशिका को हराया । आंठवा मैच स्नेहा व दीपिका के मध्य खेला गया । जिसमें दीपिका ने 15-04 से नेहा को हराया क्वार्टर फाईनल का पहला मैच राधा व नीलम के मध्य खेला गया । जिसमें राधा ने 15-11 से नीलम को हरा कर सेमी फाइनल में जगह बनाई। 

क्वार्टर फाइनल का दूसरा मैच कृतिका व वाणी के मध्य खेला गया । कृतिका ने 15-03 से वाणी को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई क्वार्टर फाइनल का तीसरा मैच पल्लवी व स्वाती के मध्य खेला गया । जिसमें पल्लवी ने 15-11 से स्वाती को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई । क्वार्टर फाइनल का चौथा मैच तमन्ना व दीपिका के मध्य खेला गया। दीपिका ने तमन्ना को 15-13 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई । 

पहला सेमी फाइनल मैच राधा व पल्लवी के मध्य खेला गया । जिसमें राधा ने 15-12 से पल्लवी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमी फाइनल मैच कृतिका व दीपिका के मध्य खेला गया जिसमें कृतिका ने 15-05 से दीपिका को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच राधा व कृतिका के मध्य खेला गया जिसमें कृतिका ने राधा 15-06 से हराकर फाइनल अपने नाम किया । 

क्रिकेट प्रतियोगता में ब्लॉक – भटवाड़ी , ब्लॉक – चिन्याली सौड़ , ब्लॉक – डुण्डा , पी ० जी ० कॉलेज , उत्तरकाशी स्पोर्ट्स हॉस्टल सहित 08 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।

इस मौके पर  मुख्य शिक्षा अधिकारी महेश कुमार शर्मा , बाल विकास अधिकारी  श्रीमती नीतू फुलेरा , जिला क्रीड़ाधिकारी  सुश्री निधि बिजोला, अध्यक्ष बैडमिंटन एसो० उत्तरकाशी, माधव जोशी , प्रोफेसर डिग्री कॉलेज बचन लाल आदि उपस्थित थे l 


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories