नहीं रहे दिग्गज क्रिकेटर और स्पिनर शेन वॉर्न, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

नहीं रहे दिग्गज क्रिकेटर और स्पिनर शेन वॉर्न, क्रिकेट जगत में शोक की लहर
Please click to share News

नई दिल्ली। दुनिया के महान क्रिकेटर व स्पिनर शेन वॉर्न अब दुनिया में नहीं रहे। जानकारी के मुताबिक शेन वार्न, थाईलैंड में अपने विला में मौजूद थे और वहीं मृत पाए गए। दिग्गज क्रिकेटर और स्पिन गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी शेन वॉर्न का थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉर्न के प्रबंधन ने एक संक्षिप्त बयान जारी किया है कि वॉर्न का थाईलैंड में निधन हो गया और इसका कारण दिल का दौरा पड़ना बताया जा रहा है। बयान के मुताबिक, शेन वार्न अपने आवास पर अचेत पाये गए और मेडिकल स्टाफ की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका।

उनके निधन पर भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘विश्वास नहीं हो रहा है। महान स्पिनरों में से एक, स्पिन को कूल बनाने वाले सुपरस्टार शेन वार्न नहीं रहे। जीवन बहुत नाजुक है, लेकिन इसे थाह पाना बहुत मुश्किल है। दुनिया भर में उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।’

वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरे पास यहां लिखने के लिए शब्द नहीं हैं, यह अत्यंत दुखद है। हमारे खेल के एक परम दिग्गज और चैंपियन ने हमें छोड़ दिया है। RIP शेन वार्न….अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है।’ 

शिखर धवन ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘उदास, अवाक और पूरी तरह से हैरान। क्रिकेट के लिए एक अविश्वसनीय क्षति। मेरे पास कोई शब्द नहीं।’


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories