डीएम के निर्देश पर यूक्रेन में फंसे लोगों के परिजनों से मिलकर उनका हौसला बढ़ा रहे है अधिकारी

डीएम के निर्देश पर यूक्रेन में फंसे लोगों के परिजनों से मिलकर उनका हौसला बढ़ा रहे है अधिकारी
Please click to share News

नई टिहरी। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशन में जिला प्रशासन के तहसील स्तर के अधिकारी यूक्रेन में फंसे लोगों के परिजनों से मिलकर उनका हौसला बढ़ा रहे है तथा उनके शीघ्र घर वापसी की कामना कर रहे हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि यूक्रेन और यूरोपीय देशों में फंसे अपने भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए भारत सरकार जहां निरन्तर प्रयास में लगा है, वहीं उत्तराखंड सरकार यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के निवासियों को वापस लाने हेतु प्राथमिकता के आधार पर कार्य कर रही है। कहा कि यूक्रेन में फंसे नागरिकों का डाटा शासन-प्रशासन को प्राप्त होते ही विदेश मंत्रालय भारत सरकार को उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द सभी नागरिकों को सुरक्षित वापस लाया जा सके। कहा कि शासन निरन्तर विदेश मंत्रालय भारत सरकार से सम्पर्क बनाये हुए है। बताया कि कल मंगलवार तक जनपद के यूक्रेन में निवासरत एवं कार्यरत कुल 24 लोगों की सूची प्रशाासन को प्राप्त हुई, जिसे शासन को उपलब्ध करा दिया गया है।

जिलाधिकारी के निर्देशन में आज उपजिलाधिकारी घनसाली के.एन. गोस्वामी ने यूक्रेन में फंसी भारतीय नागरिक रूचि नौटियाल पुत्री श्री हरि कृष्णा नौटियाल के गांव जखन्याली तहसील घनसाली पहुंचकर उनके परिजनों से रूचि की कुशलता की जानकारी ली तथा उसके शीघ्र घर वापसी की कामना की। उपजिलाधिकारी नरेन्द्रनगर देवेन्द्र सिंह नेगी ने सुरेन्द्र रावत पुत्र श्री ज्ञान सिंह रावत के गांव आर्स भिन्गार्की तहसील नरेन्द्रनगर पहंुचकर उनके परिजनों से कुशलक्षेम पूछा, परिजनांे ने बताया कि सुरेन्द्र रावत रोमानिया पहुंच गया है। वहीं उनके द्वारा शौर्य रावत पुत्र श्री राजेन्द्र रावत के घर नियर सनव्यू होटल नरेन्द्रनगर तहसील नरेन्द्रनगर गये, परन्तु घर में कोई नहीं मिला। तत्पश्चात् एसडीएम ने दूरभाष पर शौर्य रावत के पिताजी से वार्ता कर कुशलता की जानकारी ली, परिजनों ने बताया कि शौर्य रावत दिल्ली पंहुच गया है। उपजिलाधिकारी प्रतापनगर प्रेमलाल ने नरेश कलुडा पुत्र श्री राकेश सिंह ग्राम सियाल्गी पट्टी रोणा, तहसील प्रतापनगर उनके घर जाकर परिजनों से बातचीत की, बताया गया कि नरेश कलुडा रोमानिया पहुंच गया है। उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार कीर्तिनगर ने भारतीय छात्रा जिया बलूनी पुत्री राकेश चन्द्र बलूनी के मूल गांव चाचकांडा तहसील कीति नगर पहुंचकर उनके परिजनों से बातचीत की तथा उनका हौसला बढ़ाया। जिया बलूनी वर्तमान में समी यूनिवर्सिटी समी स्टेट में अध्यनरत है। तहसीलदार कीर्तिनगर को जिया बलूनी के चाचा ने बताया कि उनके चचेरे भाई जिया के पापा चंडीगढ़ में निवासरत है, जिनसे दूरभाष पर वार्ता हुई तथा उनके द्वारा उत्तराखण्ड सरकार से तेजी से प्रयास करने की अपेक्षा की गई है। उन्होंने बताया कि जिया से भी सम्पर्क हो रहा है।

तहसीलदार गजा ने दिनेश सिंह पुत्र मोर सिंह एवं सोहन सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह के गांव खंकर पोस्ट जाजल पट्टी कुजणी ब्लॉक फकोट तहसील नरेन्द्रनगर पहुंचकर उनके परिजनों से बातचीत कर उनकी कुशलता की जानकारी ली। परिजनों द्वारा बताया गया कि दिनेश सिंह एवं सोहन सिंह ट्रेन के द्वारा पोलैंड पहुंच रहे हैं। तहसीलदार घनसाली ने मकान सिंह पुत्र शेर सिंह के गांव बजिंगा तहसील घनसाली पहुंचकर उनके परिजनों से उनकी कुशलता की जानकारी ली तथा उनके शीघ्र वापसी की कामना की। तहसीलदार टिहरी ने प्रवीण सिंह पुत्र श्री पूरण सिंह ग्राम कंडा, पट्टी सरजुला तहसील टिहरी के परिजनों से बातचीत की, बताया कि प्रवीन पोलैंड के रास्ते रोमानिया पहंुच गया है। अधिशासी अभियंता लोनिवि व राजस्व उपनिरीक्षक नरेन्द्रनगर ने छात्र मो. आबिद पुत्र श्री मो. इमाम ग्राम म.न. 221, वार्ड नं. 06, शीशम झड़ी मुनि की रेती तहसील नरेन्द्रनगर, के परिजनों से कुशलता की जानकारी ली, बताया गया कि मो. आबिद वियतनाम के रास्ते फ्लाइट से दिल्ली पहुंच गया है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories