हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों लोगों ने करायी जांच

हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों लोगों ने करायी जांच
Please click to share News

गजा/नई टिहरी से डीपी उनियाल। नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र में नगर पंचायत गजा के बारातघर में हंश फाउंडेशन अस्पताल सतपुली द्वारा निशुल्क नेत्र जांच ,व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।

शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. प्रदीप्ता भट्टाचार्य , फिजिशियन डॉ विजय चौहान , नेत्र जांच डा . मनदीप तथा दवाई वितरण फार्मासिस्ट ज्योति नेगी तथा पंजीकरण बालम सिंह , शिविर प्रभारी परामर्श दाता अतुल सिंह ने सभी महिलाओं व पुरुषों की जांच करते हुए आप्रेशन वाले लोगों को भी चिह्नित किया । स्वास्थ्य शिविर में डायबिटीज , ब्लड प्रेशर , चश्मा , नेत्र जांच , नेत्र सर्जरी , सहित शरीर की सामान्य रोगों की जांच निशुल्क करते हुए दवाईयां भी दी गई हैं ।

स्वास्थ्य शिविर में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती , निवर्तमान प्रधान मान सिंह चौहान , प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल ने सहयोग करते हुए जन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पंजीकरण में भी सहयोग किया । शिविर में 180 लोगों ने पंजीकरण कराया जिनमें से 22 लोगों को नेत्र सर्जरी के लिए चिह्नित किया गया साथ ही 75 लोगों को अन्य चिकित्सा संबंधी निदान हेतु सतपुली ले जाकर निशुल्क चिकित्सा की सलाह दी गई । साथ ही पंजीकरण कराने वाले लोगों को निःशुल्क चश्मा भी दिया गया ।

शिविर प्रभारी अतुल सिंह ने कहा कि हंश फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला व भोले जी महाराज का उद्देश्य हर घर स्वास्थ्य की दस्तक देना है । उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती , मान सिंह चौहान व समाजसेवी दिनेश प्रसाद उनियाल का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि समाज के प्रति जागरूक लोगों के सहयोग से हम विभिन्न क्षेत्रों में शिविर आयोजित कर रहे हैं ।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories