केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित राज्य के लाभार्थियों से सीधा संवाद करेंगे पीएम, तैयारियां जोरों पर

केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित राज्य के लाभार्थियों से सीधा संवाद करेंगे पीएम, तैयारियां जोरों पर
Please click to share News

चमोली । मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आगामी 31 मई को पूर्वाह्न 10.15 बजे केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित राज्य के लाभार्थियों से सीधा संवाद करेंगे। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी वरूण चौधरी ने बताया कि मा. प्रधानमंत्री जी के संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एवं लाभार्थियों से सांवाद कार्यक्रम हेतु जिला मुख्यालय स्थित पीजी कॉलेज गोपेश्वर के जिम हॉल में व्यवस्थाएं की जाएंगी। जहां से केन्द्र पोषित योजनाओं के लाभार्थी ऑनलाइन माध्यम से सीधे संवाद कार्यक्रम से जुड सकेंगे।

जिलाधिकारी ने संवाद कार्यक्रम हेतु नोडल अधिकारी नामित करते हुए टीवी, एलईडी स्क्रीन, नेटवर्क, जलपान सहित सुविधाजनक संवाद हेतु समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए है। उन्होंने विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को केन्द्र पोषित योजनाओं के लाभार्थियों को पीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कराने के निर्देश भी दिए है।

मा. प्रधानमंत्री जी के संवाद कार्यक्रम को लेकर जनपद चमोली में तैयारियां जोरों पर है। विभिन्न विभागों के अन्तर्गत संचालित केन्द्र पोषित पीएम आवास(ग्रामीण/नगरीय), किसान निधि, उज्जवला योजना, पोषण अभियान, पीएम मातृत्व वन्दना योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, पीएम स्वानिधि योजना, एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुश भारत प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य एवं कल्याण केन्द्र तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभार्थी कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि संवाद दो भागों में आयोजित होगा। जिला स्तरीय संवाद पूर्वाह्न 10.15 से 10.50 बजे तक होगा। जिसमें किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त का हस्तान्तरण किया जाएगा। संवाद के दूसरे भाग में राज्य एवं जिला स्तर के कार्यक्रम शिमला में होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम से जुडेंगे। जहां से मा.प्रधानमंत्री केन्द्र पोषित योजनाओं के लाभार्थियों के साथ सीधे वर्चुअल संवाद करेंगे। कार्यक्रम में मा. मत्रियों, मा. सांसदों, मा. विधायकों, मा.पंचायत प्रतिनिधियों, मा.नगर निकाय के प्रतिनिधियों, सिविल सोसायटी के नागरिक, बैकर्स एवं प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories