गढ़वाल राइफल की सतत मिलन टीम ने सुनी पूर्व सैनिकों की समस्याएं

गढ़वाल राइफल की सतत मिलन टीम ने सुनी पूर्व सैनिकों की समस्याएं
Please click to share News

गजा-नई टिहरी से डीपी उनियाल। नगर पंचायत गजा के बारातघर में 21वीं गढ़वाल राइफल के सूबेदार दिवान सिंह एवं नायक प्रमोद सिंह पंवार ने पूर्व सैनिक संगठन चम्बा ब्लाक प्रतिनिधि रिटायर सूबेदार गम्भीर सिंह नेगी व फकोट ब्लाक प्रतिनिधि रिटायर हवलदार कमलसिंह की अध्यक्षता में शिविर लगाकर पूर्व सैनिकों ,बीर नारियों तथा सैनिक आश्रितों की समस्याएं सुनी एवं पूर्व सैनिकों से संबंधित जानकारियां दी ।

शिविर में 80 पूर्व सैनिकों,बीर नारियों व सैनिकों के आश्रितों ने पहुंचकर अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया । 21वीं गढ़वाल राइफल रेजीमेंट सेंटर से आये सुबेदार दिवान सिंह व नायक प्रमोद सिंह पंवार ने 30 लोगों की समस्याओं का निराकरण वहीं मौके पर ही किया तथा अन्य लोगों की समस्याओं को रेजिमेंट के अभिलेख कार्यालय लैंसडाउन स्तर से जल्द समाधान का आश्वासन दिया। शिविर में रिटायर आनररी नायब सूबेदार मान सिंह चौहान ने गढ़वाल राइफल के कर्नल आफ द रेजिमेंट एवं सेंटर कमान्डेंट को धन्यवाद देते हुए कहा कि भारतीय सेना सेवानिवृत्त होने के बाद भी पूर्व सैनिकों की समस्याओं का निराकरण करती है कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि प्रदेश के हर ब्लाक व क्षेत्र स्तर पर शिविर आयोजित कर समस्याओं का समाधान किया जाता है।

शिविर में पूर्व सैनिक ऋषिराम , गबर सिंह, हिम्मत सिंह , रणबीर सिंह , सुन्दर सिंह ,वलवंत सिंह, श्रीमति पार्वती देवी ,सुरभी देवी, बचनादेवी , नागेश्वरीदेवी ,कबूतरा देवी सहित दर्जनों पूर्व सैनिक उपस्थित रहे ।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories