चित्तौड़ व बागपत में आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में NSS स्वयंसेवियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

चित्तौड़ व बागपत में आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में NSS स्वयंसेवियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
Please click to share News

ऋषिकेश पहुंचने पर कुलपति डॉ पीपी ध्यानी ने दी बधाई व शुभकामनाएं

ऋषिकेश । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय कार्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के अंतर्गत सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज बागपत उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान जयपुर के अंतर्गत मेवाड़ विश्वविद्यालय गंगरार चित्तौड़ मैं राष्ट्रीय एकीकरण शिविर का आयोजन किया गया I

बागपत राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में 14 राज्यों ने प्रतिभाग किया, जिसमें पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय कैंपस ऋषिकेश के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अशोक कुमार मेंदोला द्वारा उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया गया I

शिविर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर स्लोगन प्रतियोगिता में श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय कैंपस ऋषिकेश के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी सृष्टि आर्य बी ए प्रथम वर्ष, मोहम्मद निजाम आलम, बीए द्वितीय वर्ष ने स्लोगन प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

वहीं राजस्थान मेवाड़ विश्वविद्यालय गंगरार चित्तौड़ में प्रतिभाग कर रही श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की दो स्वयंसेवी कोमल शर्मा बीएससी प्रथम वर्ष एवं मनीषा रागड बी ए. द्वितीय वर्ष ने क्विज प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में प्रतिभाग करने वाले स्वयंसेवी द्वारा उत्तराखंड की संस्कृति, जागर नंदा देवी राज जात यात्रा, एवं योगा आदि का प्रस्तुत कर दर्शकों को अभिभूत कर दिया I

शिविर के दौरान प्रभात फेरी, पीटी, योगा, श्रमदान, राष्ट्रीय एकीकरण रेली जैसे क्रियाकलाप करवाए गए, साथ ही सांस्कृतिक संध्या में देश के विभिन्न राज्यों से आए स्वयंसेवकों ने अपने राज्यों की संस्कृति को सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुत किया। शिविर के दौरान दिल्ली में लाल किला, इंडिया गेट, अमर जवान ज्योति स्मारक, व अक्षरधाम मंदिर जैसे राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों व पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाया गया I

स्वयंसेवीओ के ऋषिकेश पहुंचने पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर पी.पी. ध्यानी परिसर के प्राचार्य प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा, कला संकाय अध्यक्ष प्रो. दिनेश चंद्र गोस्वामी, वाणिज्य संकाय अध्यक्ष प्रो. आर. एम. पटेल कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर पारूल मिश्रा, डॉ प्रीति खंडूरी एवं विश्वविद्यालय परिसर के सभी प्राध्यापकों द्वारा स्वयंसेवीओ के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी I


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories