डीएम ने घोल्डानी गांव के लोगों की मुराद की पूरी, आधार कार्ड बनने शुरू

डीएम ने घोल्डानी गांव के लोगों की मुराद की पूरी, आधार कार्ड बनने शुरू
Please click to share News

नई टिहरी/प्रतापनगर। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार ने प्रतापनगर के घोल्डानी गांव के लोगों की क्षेत्र में ही आधार कार्ड बनवाने की मांग का तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को विकास खण्ड अधिकारी के माध्यम से क्षेत्र में कैम्प लगाकर आधार कार्ड बनवाने,आधार कार्ड में संशोधन एवं अपडेट आदि हेतु निर्देशित किया गया। 

ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर हरेंद्र शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुपालन में आज क्षेत्र के विकासखण्ड कार्यालय में आधार शिविर आयोजित कर 03 नए आधार कार्ड बनाये गए और 02 कार्ड अपडेट किये गए। उन्होंने बताया कि कल दिनाँक 25 जुलाई, 2022 को भी विकासखण्ड कार्यालय में कैम्प आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर आधार कार्ड बनवाने अथवा आधार कार्ड में संसोधन करवाकर शिविर का लाभ लेने की अपेक्षा की है।
शिविर में आधार कार्ड ऑपरेटर सुनील द्वारा आधार कार्ड बनाने का कार्य किया गया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories