मंगलवार सुबह-सुबह हो गया अमंगल, वाहन दुर्घटना में चालक घायल

मंगलवार सुबह-सुबह हो गया अमंगल, वाहन दुर्घटना में चालक घायल
Please click to share News

नई टिहरी। आज मंगलवार जी सुबह-सुबह अमंगल हो गया। नरेंद्रनगर-रानीपोखरी मोटर मार्ग पर, 01 अल्टो कार संख्या:- UK07 BH 9414 जो नरेंद्र नगर से रानीपोखरी जाते समय नरेंद्रनगर से 7 km आगे अनियंत्रित होकर सड़क से 120 mtr नीचे जा गिरी।इस दुर्घटना में एक व्यक्ति जो वाहन चालक था घायल हो गया। जिन्हें 108 के माध्यम से सुमन अस्पताल, नरेंद्रनगर ले जाया गया। घायल शीशपाल पुत्र मेवाराम, निवासी गजा टिहरी गढ़वाल का इलाज़ चल रहा है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories