यूटीयू कुलपति डॉ0 ओंकार सिंह की अध्यक्षता में सत्र 2022-23 में प्रवेश प्रक्रिया हेतु काउंसिलिंग बोर्ड की प्रथम बैठक संपन्न

यूटीयू कुलपति डॉ0 ओंकार सिंह की अध्यक्षता में सत्र 2022-23 में प्रवेश प्रक्रिया हेतु काउंसिलिंग बोर्ड की प्रथम बैठक संपन्न
Please click to share News

देहरादून। वीर माधो सिंह भण्डारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (यू0टी0यू0) के सभागार में आज कुलपति डॉ0 ओंकार सिंह की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के सत्र 2022-23 में प्रवेश प्रक्रिया अपनाये जाने हेतु काउंसिलिंग बोर्ड की प्रथम बैठक आहूत की गयी। 

बोर्ड बैठक में विभिन्न राजकीय/स्ववित्त पोषित एवं संबद्ध निजी संस्थानों में संचालित बी0टैक0  प्रथम वर्ष, व बी0टैक लेट्रल एंट्री, फार्मेसी (बी0फार्म0 प्रथम एवं द्वितीय वर्ष-लेट्रल एंट्री तथा एम0फार्मा) मैनेजमेंट (एम0बी0ए), एम0सी0ए0, बी0एच0एम0सी0टी0, एम0एच0एम0सी0टी0, एल0एल0बी0, बी0ए0एल0एल0बी0, बी0बी0ए0एल0 एल0बी0, एल0 एल0 एम0 आदि पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु काउंसिलिंग कराये जाने के सम्बद्ध में निर्णय लिया गया।

बी0टैक0 प्रथम वर्ष की काउंसिलिंग जेईई मेन्स की रैंक एवं इण्टरमीडिएट अंक प्रतिशत के आधार पर आयोजित की जायेगी जिसमें प्रथम वरियता जेईई मेन्स रैंक धारियों को दी जायेगी। बी0टैक0 प्रथम वर्ष की काउंसिलिंग अगस्त माह तृतीय सप्ताह में कराई जानी प्रस्तावित की गयी है। बी0टेक प्रथम वर्ष के अतिरिक्त अन्य पाठ्यक्रमों यथा-बी0टैक लेट्रल एंट्री, फार्मेसी (बी0फार्म0 प्रथम एवं द्वितीय वर्ष-लेट्रल एंट्री, एम0फार्मा) मैनेजमेंट (एम0बी0ए), एम0सी0ए0, बी0एच0 एम0सी0टी0, एम0एच0एम0सी0टी0 एल0एल0बी0, बी0ए0एल0 एल0बी0, बी0बी0ए0 एल0एल0बी0, एल0एल0एम0 आदि पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु काउंसिलिंग अगस्त माह के द्वितीय सप्ताह में कराये जाने का भी निर्णय बोर्ड बैठक में लिया गया। 

उपरोक्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु दो चरणों में ऑनलाइन काउंसलिंग विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित करायी जायेगी। दो चरणों की काउंसलिंग तत्पश्चात सीटें खाली रहने की स्थिति/परिस्थिति में ऑन स्पॉट काउंसलिंग कराये जाने का निर्णय भी लिया गया।

बैठक में काउंसलिंग बोर्ड के सभी सदस्य उपस्थित रहे। बैठक हेतु प्रस्तुतिकरण कुलसचिव श्री आर0पी0 गुप्ता द्वारा किया गया। 


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories