श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय कार्य परिषद की नवीं बैठक सम्पन्न

Please click to share News

विश्वविद्यालय कैम्पस में आयोजित होगा चतुर्थ दीक्षान्त समारोह, कार्य परिषद ने दी अनुमति

देहरादून। श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय, बादशाहीथौल, टिहरी गढवाल की कार्य परिषद की नवीं बैठक दिनांक 31.08.2022 को पूर्वाह्न 11ः30 बजे राष्ट्रीय दृष्टि बाधितार्थ संस्थान, राजपुर रोड, देहरादून में डॉ0 पी0 पी0 ध्यानी, अध्यक्ष/कुलपति की अध्यक्षता में आहूत की गयी।

बैठक में कार्य परिषद सदस्य न्यायमूर्ती, बी0 एस0 शर्मा ( से0नि0) उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय नैनीताल, डा0 कौशलेन्द्र सिंह भदोरिया, श्री शिवस्वरूप त्रिपाठी, उप सचिव, सचिव, उच्च शिक्षा के प्रतिनिधि, उच्च शिक्षा, प्रो0 डी0 सी0 नैनवाल, प्रो0 जानकी पंवार, प्रो0 डी0 सी0 गोस्वामी, प्रो0 अनीता तोमर, प्रो0 एम0 एस0 रावत, प्रो0 मधु थपलियाल, डॉ0 गजेन्द्र सिंह, डॉ0 बी0 पी0 श्रीवास्तव, परीक्षा नियन्त्रक, श्रीमती नमिता सिंह, वरिष्ठ वित्त अधिकारी, श्री के0 आर0 भट्ट, कुलसचिव एंव सदस्य सचिव, कार्य परिषद एवं अन्य परिषद के सदस्य सम्मिलित हुये।

बैठक में विश्वविद्यालय कार्य परिषद की पांचवी बैठक दिनांक 10.06.2021, छठवीं बैठक दिनांक 31.08.2021, सातवीं बैठक दिनांक 06.10.2021 एवं आठवीं बैठक दिनांक 15.06.2022 की बैठकों के कार्यवृत्तों एवं शैक्षिक परिषद की बारहवीं बैठक दिनांक 13 अगस्त, 2022 के कार्यवृत्त का अनुमोदन प्रदान किया गया। विश्वविद्यालय में नियमित परीक्षा नियन्त्रक एवं विश्वविद्यालय के जन सम्पर्क अधिकारी की नियुक्ति एवं अर्हताओं का अनुमोदन कर विज्ञप्ति जारी करने का निर्णय लिया गया। विश्वविद्यालय के पं0ल0मो0 शर्मा परिसर, ऋषिकेश में 06 प्राध्यापकों एवं 12 शिक्षणेत्तर कार्मिकों के समायोजन का अनुमोदन किया गया। मा0 परिषद द्वारा विश्वविद्यालय का आगामी चतुर्थ दीक्षान्त समारोह बादशाहीथौल, अथवा पं0 ललित मोहन शर्मा ऋषिकेश परिसर में सम्पन्न कराये जाने का निर्णय लिया गया। विश्वविद्यालय कार्यों हेतु 02 बोलेरो/स्कॉरपियो एवं 01 कैम्पर कुल 03 वाहनो को विश्वविद्यालय फण्ड से क्रय का अनुमोदन दिया गया, इस हेतु प्रशासनिक स्वीकृति हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित किये जाने का निर्णय लिया गया।

वर्तमान में विश्वविद्यालय का नाम श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय है जिसमें श्री एवं देव को पृथक-पृथक विभक्त किया गया है, को मा0 परिषद द्वारा सम्बन्धित महापुरूष के नाम से श्रीदेव सुमन संशोधित कर श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया तथा इसका प्रस्ताव शासन को संशोधन हेतु प्रेषित किये जाने का निर्देश दिया गया। मा0 परिषद द्वारा महाविद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों की अस्थायी सम्बद्धता के सम्बन्ध में शासनादेश संख्या-730/ग्ग्प्ट(3) दिनांक 20 दिसम्बर, 2017 में अस्थायी सम्बद्धता के सम्बन्ध में दी गयी व्यवस्था अनुसार मार्गदर्शन हेतु राजभवन को अनुरोध पत्र प्रेषित किये जाने का भी निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त मा0 परिषद द्वारा तृतीय दीक्षान्त समारोह के सफल आयोजन एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत पाठयक्रमों के निमार्ण एवं प्रवेश प्रक्रिया को समयबद्व रूप से सम्पन्न किये जाने पर विश्वविद्यालय को बधाई दी गयी।

कार्यपरिषद की बैठक में चर्चा के दौरान सभी सदस्यों द्वारा प्रस्तुत 11 मदो/प्रस्तावों का ध्वनिमत से अनुमोदन किया गया। बैठक के अन्त में कुलसचिव एंव सदस्य सचिव कार्यपरिषद द्वारा सभी कार्यपरिषद के सदस्यों एवं अध्यक्ष का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभा का समापन किया गया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories