लगातार 6 दिन आपदा पीड़ितों के बीच रहने के बाद मुख्यालय लौटे सीडीओ ने की प्रेसवार्ता
चिफल्डी व रगड़गांव के लिए ट्राली लगाने का काम जोरों पर
नई टिहरी। मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने जिला कार्यालय सभागार में प्रेसवार्ता कर बताया कि बीती 19 एवं 20 अगस्त, 2022 को हुई अतिवृष्टि, भूस्खलन एवं दैवीय आपदा से अब तक 06 लोगों की मौत हुई जबकि 03 अभी लापता हैं जिनकी तलाश जारी है। कहा कि 150 पशु हानि, 74 आंशिक एवं 16 पूर्ण गृह संपत्तियों को तथा 227.40 हेक्टेयर क्षेत्रफल को क्षति पहुंची है। वहीं 76 गूल, 13 पुल, 07 पुलिया, 127 विद्युत, 61 पेयजल योजना बाधित हैं।
उन्होंने बताया कि पांच मृतक आश्रितों को कुल 20 लाख की धनराशि के राहत चैक दिए गए, जबकि 29 को 05 लाख 92 हजार पशु हानि अनुदान दे दिया गया है। वहीं आंशिक भवन क्षति का 74 परिवारों को कुल 03 लाख 72 हजार 400 तथा पूर्ण भवन क्षति का 15 परिवारों को कुल 15 लाख 28 हजार 500 गृह अनुदान तथा 293 को कुल 74 लाख 12 हजार 54 अहेतुक अनुदान दे दिया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि चिफल्डी गांव दोनों ओर से पानी से घिरा इसलिए चिफल्डी व रगड़गांव के लिए ट्राली लगाने का काम जारी है जो जल्दी पूरा हो जाएगा। साथ ही क्षेत्र में 230 लोगों को भोजन किट व स्वास्थ्य किट उपलब्ध करा दिए गए हैं। कुमाल्डा क्षेत्र में आपदा के दूसरे दिन ही बिजली व पानी की सेवायें सुचारू कर दी गई थी। आपदा के दूसरे दिन ही सात टीमें बनाकर कुमाल्डा क्षेत्र में राहत सामग्री का वितरण शुरू कर दिया गया था। कुमाल्डा में आपात बीडीसी बैठक बुलाकर मनरेगा के 74 कामों को वहीं पर मंजूरी दे गई है। कल जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आपदा सम्बन्धी कार्यो की स्वीकृति हेतु प्राक्कलन समिति की बैठक बुलाई गई है।
कुमाल्डा क्षेत्र में 16 हेक्टेयर सिंचित भूमि को क्षति पहुंची है। वहीं यूनियन बैंक क्षति ग्रस्त हो गया था जिसे दूसरे दिन ही सुचारू कर दिया था। टिहरी रेडक्रास की ओर से भी मदद ढ़ी गयी।
उन्होंने कहा कि संचार सेवाओं में सुधार के लिए भी कार्रवाई जारी है। जिले में 45 नए टॉवरों के प्रस्ताव आए हैं जिन पर समिति की बैठक में निर्णय लिया जाना है। ग्रामीण क्षेत्रों में पटवारियों को सेटेलाइट फोन पहले से ही दिए गए हैं जिनसे सूचनाएं तत्काल मिल जाती हैं।
सीडीओ ने मौसम विभाग द्वारा 27-28 अगस्त को जारी यलो अलर्ट को लेकर आमजन को सावधान रहने की सलाह दी है। कहा कि आपदा प्रबंधन तंत्र को चाक चौबंद कर दिया है इसके लिए दो अधिकारी अलग से तैनात कर दिए गए हैं।
उधर जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र टिहरी गढ़वाल की आज सांय 04 बजे की रिपोर्ट के अनुसार तहसील धनोल्टी के आपदा प्रभवित क्षेत्र कुमाल्डा में 21 अगस्त 2022 को हेलीकाप्टर द्वारा 07 राउंड से राहत सामग्री पहुंचाई गई। अभी जनपद में 12 एसडीआरएफ, 14 पुलिस, 38 राजस्व पुलिस, 52 अन्य विभाग, 05 मेडिकल टीम, 03 एम्बुलेंस राहत एवं बचाव कार्यों में
लगे हैं। तहसील धनोल्टी में 62 व्यक्तियों को रेस्क्यू किया गया है।
तहसील कीर्ति नगर में 01 जनहानि हुई, मृतक के आश्रित को 04 लाख रुपये की धनराशि का राहत चेक दे दिया गया। इसके साथ ही आंशिक भवन क्षति का 20 परिवारों को 5200 प्रति परिवार तथा 03 परिवारों को 2100 प्रति परिवार, पूर्ण भवन क्षति का 03 परिवारों को 01 लाख 1900 प्रति परिवार गृह अनुदान तथा 03 परिवारों को 3800 प्रति परिवार के अनुसार अहेतुक अनुदान दे दिया गया है।
तहसील धनोल्टी में 08 जनहानि हुई, जिसमें 05 की मौत, 03 लापता तथा 148 पशु हानि हुई है। 04 मृतक आश्रितों को 04 लाख प्रति की धनराशि के राहत चेक तथा 27 को कुल 05 लाख 37 हजार पशु हानि अनुदान दे दिया गया है। आंशिक भवन क्षति का 15 परिवारों को 5200 प्रति परिवार तथा 01 को 2100, पूर्ण भवन क्षति का 10 परिवारों को 01 लाख 1900 प्रति परिवार गृह अनुदान तथा 56 परिवारों को 3800 प्रति परिवार के अनुसार 236 को कुल 05 लाख, 13 हजार 254 अहेतुक अनुदान दे दिया गया है।
तहसील गजा में आंशिक भवन क्षति का 01 परिवार को 5200, पूर्ण भवन क्षति का 01 परिवार को 01 लाख 1900 गृह अनुदान तथा 01 को 3800 अहेतुक अनुदान दिया गया। जबकि तहसील प्रतापनगर में आंशिक भवन क्षति का 03 परिवार को 5200 प्रति परिवार तथा पूर्ण भवन क्षति का 01 परिवार को 01 लाख 01 हजार 900 गृह अनुदान दे दिया गया है।
वहीं आंशिक भवन क्षति का तहसील पावकीदेवी में 02 परिवार, तहसील घनसाली में 10 परिवार, तहसील टिहरी में 05 परिवार, तहसील मदननेगी में 05 परिवार, तहसील कंडीसौड़ में 02 परिवार तथा तहसील देवप्रयाग में 03 परिवारों को 5200 प्रति परिवार के अनुसार गृह अनुदान दे दिया गया है।