राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा मे धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस

राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा मे धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 24 सितंबर 2022। शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा टिहरी गढ़वाल मे प्राचार्य प्रोफेसर विनोद प्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता मे राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ।

इस अवसर पर प्राचार्य प्रो० अग्रवाल ने अपने संबोधन मे कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सेवा द्वारा छात्र-छात्राओ का बौद्धिक एवं व्यक्तित्व विकास करना है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा छात्र-छात्राओ मे स्नेह, सहानुभूति, समर्पण, समाज सेवा, राष्ट्र एकता एवं कर्तव्यनिष्ठा आदि भावो का विकास होता है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० आराधना बंधानी द्वारा छात्र-छात्राओ को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यो एवं इतिहास के बारे मे विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, पॉलिथीन उन्मूलन, स्वच्छता अभियान, केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही समाज कल्याणकारी योजना के बारे मे आम लोगो को अवगत कराना, स्वास्थ्य के प्रति लोगो को सचेत करना आदि जन जागरूकता कार्यक्रमो के माध्यम से समाज मे बदलाव लाया जा सकता है।

राष्ट्रीय सेवा योजना के सलाहकार समिति के सदस्य डॉ० राकेश रतूड़ी ने अपने व्याख्यान मे बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा स्वयंसेवियो मे नेतृत्व की भावना का विकास किया जाता है। कार्यक्रम मे विशेष शिविरों मे प्रतिभाग कर चुके पूर्व स्वयंसेवियो श्री अमित चंद्र एवं श्री हिमांशु नेगी ने छात्र-छात्राओ के मध्य अपने अनुभव को साझा किया। महाविद्यालय के छात्राओ द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत की गयी।

कार्यक्रम का संचालन डॉ० भरत गिरी गोसाई द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि राष्ट्र निर्माण मे स्वयंसेवियो की महती भूमिका है। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के नियमित तथा विशेष शिविर कार्यक्रम, राष्ट्रीय सेवा योजना के लाभ, प्रोत्साहन तथा प्रमाण पत्रो के महत्व के बारे मे विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम मे महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारी वर्ग एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories