जीवन के लिए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

जीवन के लिए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 8 अक्टूबर 2022 (डीपी उनियाल)।विकासखंड चम्बा के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज गजा में पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्र छात्राओं ने संकल्प लिया, ” जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण ” विषय पर निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।

विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारिका नाथ ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वायु, जल, जंगल, जमीन स्वच्छ होगा तभी हमारा जीवन भी रहेगा, उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण,जल प्रदूषण मुक्त अभियान चलाया जाना चाहिए,सिंगल यूज प्लास्टिक भी हमारे पर्यावरण को स्वच्छ रखने में बाधक है इसलिए पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने के लिए इसका इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। हिमालयी ग्लेशियरों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि केदारनाथ आपदा जैसी घटनाएं हो रही हैं ।

इस अवसर पर कालेज के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्र छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण हेतु सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने तथा पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में विनीत कुमार रतूड़ी,अमर देव उनियाल, शैलेन्द्र सिंह , सुभाष बैलवाल, महावीर सिंह नेगी, राकेश लसियाल, महेश असवाल, बलराम आर्य,सोमबारीलाल भारती, सबिनदर सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह सजवाण, कैलाश चौहान, गीतामणी ,रोशन लाल, प्रबीन सिंह, श्रीमती सुनीता रावत, श्रीमती अनुराधा, श्रीमति सपना सहित सभी छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु संकल्प लिया ।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories