श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में व्याख्यान-माला का शुभारंभ हुआ

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में व्याख्यान-माला का शुभारंभ हुआ
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 19 अक्टूबर 2022। पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग व्याख्यान-माला (Lecture Series) का शुभारंभ हुआ।
जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट, देहरादून के स्कूल ऑफ बायो साइंस के प्राचार्य डॉ संजय गुप्ता, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ विवेक कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ विजय कुमार, कवि सुंद्रियाल थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।
कार्यक्रम में सभी अतिथियों को विभाग के प्राध्यापकों द्वारा पौधा भेंट कर स्वागत किया गया।
सर्वप्रथम डॉ विजय कुमार ने अपने व्याख्यान में जेनेटिक इंजीनियरिंग के बारे में बताया इसमें उन्होंने रिकांबिनेशन डीएनए टेक्नोलॉजी के द्वारा इंसुलिन के निर्माण तथा वेक्टर्स की उपयोगिता के बारे में बताया।

अगले व्याख्यान में डॉ विवेक कुमार अपने व्याख्यान में गंगा नदी में पाए जाने वाले बैक्टीरियोफाज़ का औषधीय उपयोग बताया व उन्होंने बताया कि गंगा जल में लगभग 1100 किस्म की प्रजातियां हैं, जिनका उपयोग जीवाणुजनित संक्रमण को रोकने के लिए किया जाता है, उन्होंने अनुसंधान में इसकी संभावना पर भी जोर दिया।

अंतिम व्याख्यान में डॉ संजय गुप्ता ने स्नातक स्तर के विज्ञान व MLT के छात्रों को करियर संबंधित टिप्स दिए, उन्होंने बताया कि स्नातक के बाद अनेको क्षेत्रों में करियर बनाने के बारे में बताया।

विश्वविद्यालय परिसर के प्राचार्य प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा ने कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से सभी अतिथियों का स्वागत ज्ञापन किया एवं सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पी पी ध्यानी व कुलसचिव श्री खेमराज भट्ट अपने संदेश में विश्वविद्यालय परिसर को शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस कार्यक्रम में लगभग 90 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया व इस दौरान शालिनी कोटियाल, देवेन्द्र भट्ट, अर्जुन पालीवाल, सफ़िया हसन, पवन कुमार आदि उपस्थित रहे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories