महाविद्यालय में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
टिहरी गढ़वाल 14 अक्टूबर 2022। आज शहीद बेलमती राजकीय महाविद्यालय पोखरी (क्वीली) टिहरी गढ़वाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में दो भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमे प्राचार्या डॉ0 शशिबाला वर्मा द्वारा बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।
महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड के आदेशानुसार राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम-अक्टूबर 2022 के तहत महाविद्यालय के 19 वर्ष तक के सभी स्वयंसेवियों को एल्बेंडाजाल टैबलेट खिलायी गयी। बाल विकास विभाग टिहरी गढ़वाल से आयीं आँगनवाडी कार्यकत्रियों श्रीमती सुनीता बिजल्वाण एवम् श्रीमती पूर्णिमा देवी द्वारा द्वारा इन टैबलेट की व्यवस्था की गई तथा श्रीमती सुनीता द्वारा स्वयंसेवियों को कृमि मुक्ति दिवस की महत्व के बारे में विचार साझा किए। इसके बाद महाविद्यालय की प्राचार्या महोदया डॉ० शशि बाला वर्मा द्वारा आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया तथा साथ ही प्राचार्या द्वारा बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।
राष्ट्रीय खेल मंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार 2 से 31 अक्टूबर 2022 पूरे भारत में फिट इंडिया के अंतर्गत फ्री रनिंग का आयोजन किया गया. जिसमे स्वयंसेवियों सहित महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने भी प्रतिभाग किया। इस सामूहिक दौड़ का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज पोखरी के शारीरिक शिक्षक श्री दाताराम भट्ट द्वारा कराया गया. उनके सहयोग से ही आज फिट इंडिया के अंतर्गत इस सामूहिक दौड़ का आयोजन बहुत व्यवस्थित रूप से किया गया. इस दौड़ में प्रथम स्थान कु० काजल (बीए प्रथम सेमेस्टर) दूसरा स्थान कु अंजलि (बीए प्रथम सेमेस्टर) तथा तीसरा स्थान कु० अनिशा ने प्राप्त किया।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ० राम भरोसे ने बताया कि एनएसएस इकाई के अन्तर्गत भविष्य में होने वाले कार्यक्रम में इन विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्या महोदया डॉ० शशि बाला वर्मा ने सभी विजेताओं को बधाई प्रेषित की और फिट इंडिया कार्यक्रम के विषय में बच्चों को अपने दैनिक जीवन में कैसे फिट रहें इस पर फ़िटनेस का डोज, आधा घंटा रोज के मूल मंत्र के बारे में विस्तार से बताया।
आज के दोनों कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूरे हुए जिसके लिये सम्पूर्ण महाविद्यालय परिवार का आभार ब्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में डॉ० सरिता देवी, डॉ० सुमिता, डॉ० बंदना सेमवाल, डॉ० मुकेश सेमवाल, श्रीमती रचना राणा, श्रीमती रेखा नेगी, कु० अमिता, नरेंद्र बिजल्वाण, नरेश, दीवान सिंह, श्रीमती सुनीता,मूर्तिलाल, राजेंद्र प्रसाद और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों काजल, अंजलि चौहान, अंजलि प्याल, दीपिका, मोनिका, नीना, शिवानी, रितिका, अनिशा, आदि भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहें।