रामलीला में रावण द्वारा सीता हरण का मंचन

रामलीला में रावण द्वारा सीता हरण का मंचन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 1 नवम्बर 2022। भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति टिहरी गढ़‌वाल की महिलाओं द्वारा बौराड़ी नई टिहरी में आयोजित रामलीला की पांचवी संध्या में रूपरंगखा (रावण की बहन) की नाक काट दी गयी, खर-दूषण बध, मामा मारीच का स्वर्ण हिरण बनकर पंचवटी में जाना, तथा रावण द्वारा सीता हरण किया जाना आदि दृश्यों का खूबसूरत मंचन किया गया।

सोमवार की रात को थौलधार के पूर्व प्रमुख खेम सिंह चौहान व पूर्व राज्यमंत्री मुरारीलाल खंडेलवाल द्वारा रामलीला का शुभारम्भ किया गया। 

इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक अनुसूया नौटियाल, श्रीमती सोना नेगी,सुन्दरलाल उनियाल, चण्डी प्रसाद डबराल, जगजीत नेगी, गोविन्द रावत, डॉ. यू. एस. नेगी, विजय सिंह नेगी, भगवान चन्द्र रमोला, त्रिलोक चन्द रमोला, आनन्दमयी पैन्यूली, महावीर उनियाल, जनवीर राणा, उर्मिला राणा सभासद, लक्ष्मी शाह आदि ने रामलीला मंचन में विशेष सहयोग व सेवा प्रदान की।कार्यक्रम का संचालन सतीश थपलियाल द्वारा किया गया। 

आपको बता दें कि पतंजलि योग समिति के द्वारा रोज प्रातः 6:30 से 7:30 बजे तक योग कराया जाता है। जिसमे विभिन्न प्रकार के रोगों को योग व यज्ञ द्वारा उपचार करना बताया जाता है। साथ ही नई टिहरी के एल ब्लाक, सेक्टर-8B योगपार्क बौराडी, श्री सत्यनारायण मन्दिर बौराड़ी में नियमित निःशुल्क योग कक्षायें चलायी जाती हैं। जिनका संचालन योग शिक्षक जगजीत सिंह नेगी, विजय सिंह लेगी, कमल सिह महर, सोना नेगी आदि द्वारा किया जाता है।

Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories