राज्य निर्माण आंदोलनकारी मंच टिहरी गढ़वाल ने भैले खेल कर मनाई ईगास बग्वाल

राज्य निर्माण आंदोलनकारी मंच टिहरी गढ़वाल ने भैले खेल कर मनाई ईगास बग्वाल
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 4 नवम्बर2022। लोकपर्व ईगास (बग्वाल) को उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी मंच टिहरी गढ़वाल के संयोजन में नई टिहरी के बौराडी स्टेडियम में “भैले”खेल कर उत्साह पूर्वक मनाया गया।
इस लोकपर्व पर मंच के सदस्यों ने अपने वीर भड माधो सिंह भंडारी सहित सभी वीरो महापुरुषों का भावपूर्ण स्मरण कर उन्हें नमन किया।

बौराड़ी स्टेडियम में भैला खेलने का दृश्य


इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष श्री ज्योति प्रसाद भट्ट और महाचिव श्री किशन सिंह रावत ने कहा कि हमें अपने इतिहास को चिरस्मरण करना होगा, तभी हम उत्तराखंड राज्य की भावना को जीवंत रख सकते है।
इतिहासकार श्री महिपाल सिंह नेगी ने कहा उत्तराखंड के लोगों को इन वीर भड़ और इनकी संघर्ष की गाथाओं से प्रेरणा लेनी चाहिए। उतरखंड में भू कानून का मुद्दा हो, या मूल और स्थाई निवास का मामला हो या अन्य कोई जल जंगल जमीन का मामला हो सभी का हल इन्हीं गाथाओं में संचित है।
इस अवसर पर डा राकेश भुषण गोदियाल, विजय गुणसोला, शान्ति प्रसाद भट्ट, देवेंद्र नौडियाल, पालिका अध्यक्ष सीमा कृशाली, ज्योति प्रसाद भट्ट. किशन सिंह रावत,देवेन्द्र नौडियाल, हरेन्द्र सिंह तोपवाल, उत्तम तोमर हरिकृष्ण लाम्बा,  श्रीपाल चौहान, राजेन्द्र बहुगुणा, चंद्रवीर नेगी, जगजीत सिंह नेगी, डॉ. राकेश भूषण गोदियाल, कमल सिंह महर, सुन्दर लाल उनियाल, विजय गुनसोला, चंडी प्रसाद डबराल, ज्योति डोभाल, कुलदीप सिंह पंवार, नवीन सेमवाल, महीपाल सिंह नेगी, वीसी नौटियाल, रोशन थपलियाल, धनपाल गुनसोला आदि उपस्थित रहे।

इससे पूर्व आज बौराड़ी नई टिहरी में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच टिहरी गढ़वाल की एक गोष्टी मंच के अध्यक्ष श्री ज्योति प्रसाद भट्ट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में इतिहासकार और राज्य आंदोलनकारी महिपाल सिंह नेगी जी और डा.राकेश भूषण गोदियाल ने ईगास पर वीर भड़ माधोसिंह भंडारी जी, और अन्य वीर भड़ो के संदर्भ विस्तृत व्याख्यान दिया, जिस पर उपस्थिति साथियों ने परिचर्चा की।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories