सीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार मे 90 शिकायतें दर्ज

सीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार मे 90 शिकायतें दर्ज
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 24 दिसम्बर, 2022। रा.इ.का. रजाखेत, ग्राम पंचायत सिलोली, विकास खण्ड जाखणीधार में बहुद्देशीय शिविर मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मनीष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। शिविर में 90 शिकायतें/मांगे दर्ज की गई, जिनमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों के निस्तारण हेतु समय निर्धारित कर संबंधित अधिकारियों को त्वरित गति से कार्यवाही करने तथा कृत कार्यवाही से संबंधितों को भी अवगत कराने के निर्देश दिए गए।
विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार एवं ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर स्व. इन्द्रमणि बडोनी के चित्र पर माल्यार्पण कर बहुउद्देशीय शिविर का शुभारम्भ किया गया।

इस मौके पर विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए जानकारी प्राप्त की गई तथा क्षतिग्रस्त बायोलॉजी लैब का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी को जांच कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्कूल के प्रयोगशाला एवं कप्यूटर कक्ष का निरीक्षण कर बच्चों से मिड डे मील में दिये जाने वाले भोजन की जानकारी ली गई, छात्र-छात्राओं से प्रश्नोत्तरी की गई तथा बच्चों को अधिक मेहनत करने को कहा। उन्होंने बच्चों को ‘‘मिशन शतक‘‘ के तहत आयोजित वस्तुनिष्ठ परीक्षा में प्रतिभाग करने को कहा।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग 100 लोगों का पंजीकरण/स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की गई एवं 40 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया। 07 दिव्यांग प्रमाण पत्र तथा 15 बच्चों का बाल स्वास्थ्य केन्द्र में परीक्षण, 10-16 आयुवर्ग के बच्चों का टीकाकरण भी किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा 30 नये पेंशन के आवेदन पत्र प्राप्त किये गये। पंचायती राज विभाग द्वारा 35 लोगों को परिवार रजिस्टर की नकल दी गई। कृषि विभाग द्वारा 01 व्यक्ति को कृषि उपकरण दिया गया, जबकि उद्यान विभाग द्वारा 45 लोगों को बीज वितरित किया गया। इस मौके पर कृषि, स्वास्थ्य विभाग, पंचायतीराज, समाज कल्याण, राजस्व, सैनिक कल्याण एवं विधिक सेवा प्राधिकरण, जल जीवन मिशन आदि विभागों द्वारा विभागीय स्टॉल के माध्यम से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गयी।
शिविर में उप प्रधान ग्राम चौण्ड द्वारा प्रतापनगर विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत लम्बगांव, रजाखेत और सुनैरीगाड में कौशल प्रशिक्षण केन्द्र खोलने की मांग पर सीडीओ ने जिला सेवायोजन अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही कर एक सप्ताह में अवगत कराने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही टीजीएमओ के माध्यम से उत्तरकाशी से घनसाली बस सेवा, घनसाली से रजाखेत, रजाखेत से प्रतापनगर वाया धारकोट-काण्डाखाल बस सेवाएं बाहल करने, रजाखेत से म्यूण्डा तक सड़क की खराब स्थिति पर एआरटीओ एवं लोनिवि को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। पीएचबी रजाखेत को सीएचसी में अपग्रेड करने एवं अन्य व्यवस्थाएं करने की मांग पर सीएमओ को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये गये। प्रधान म्यूण्डा द्वारा जीर्ण-शीर्ण रा.प्रा.वि. म्यूण्डा के पुर्ननिर्माण की मांग पर मुख्य शिक्षा अधिकारी को आज ही प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये गये। वहीं ग्राम सभा म्यूण्डा से पीपलडाली पुल तक अधूरे सड़क निर्माण को पूरा करने एवं ग्राम सभा म्यूण्डा में झील से प्रभावित परिवारों का विस्थापन करने की मांग पर क्रमशः ईई लोनिवि व नायब तहसीलदार को 26 दिसम्बर तक कार्यवाही करने तथा ईई पुनर्वास एवं एडीएम को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। ग्राम खाण्ड, धारमण्डल में टिहरी झील से भूस्खलन से प्रभावित परिवारों की 30 प्रतिशत धनराशि, फलदार वृक्षों के भुगतान करने की मांग की गयी, जिस पर एसई पुनर्वास व सिंचाई विभाग को ससमय निस्तारित करने के निर्देश दिये गये। लक्ष्मी देवी ग्राम कौल गांव ने भटवाड़ा वाया चौण्ड ललवाली खैट मोटर मार्ग में अधिग्रहित भूमि का प्रतिकर भुगतान की मांग की गयी, जिस पर एसडीएम व ईई लोनिवि को एक सप्ताह में विधिवत रूप से कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिये गये।
इसके साथ ही ग्राम सभा चौण्ड में बारातघर बनाने, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बीपीएल परिवारों के राशन कार्ड बनाये जाने, ग्राम पंचायत म्यूण्डा को जल जीवन मिशन के अन्तर्गत मूल जल श्रोत तमूली श्रोत से जोड़ने, एक निश्चित स्थान पर पक्के घाट का निर्माण, शिव मन्दिर निर्माण, ग्राम भटवाड़ा की बिमला देवी, छुमा देवी द्वारा बीपीएल कार्ड को पुनः निर्गत करने, सचिव पीपलडाली रजाखेत कमाण्डर चालक एवं मालिक समिति द्वारा प्राइवेट वाहनो पर सवारियां ले जाने की शिकयत, ग्राम बंगद्वारा के ध्यानचन्द ने खोला-पथियाड़ा मोटर मार्ग निर्माण के अन्तर्गत भूमि का प्रतिकर दिये जाने, ग्राम सभा भौनियाड़ा में रास्ता निर्माण से मकानों को क्षति शिकायत, ग्राम पाचरी भौनियाड़ा मे आगजनी से हुई सम्पत्ती की क्षतिपूर्ति की मांग, रा.ई.का. वीरेन्द्रकोट में विज्ञान विषय खुलवाने, रा.उ.प्रा.विद्यालय कठूली में विद्यालय, सुरक्षा मरम्मत व आधे-अधूरे कम्प्यूटर कक्ष को पूर्ण करवाने, बीपीएल कार्ड बनाने, गौरा कन्याधन योजना का लाभ दिलाने, पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने, गोबर पिट बनाने, ग्राम पाचरी में लम्बित मिनी स्टेडियम के विस्तारीकरण आदि अन्य शिकायतें/मांगे की गई, जिन्हें सम्बन्धित विभागों को हस्तान्तरित कर नियमानुसार समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।
शिविर में डीडीओ सुनील कुमार, सीएमओ डॉ. संजय जैन, एसडीएम प्रतापनगर प्रेमलाल, डीपीआरओ एम.एम.खान, कनिष्ठ प्रमुख अरविन्द पंवार, जि.पं.स. बलवन्त रावत, जिला उपाध्यक्ष भाजपा परमवीर पंवार, क्षे.पं.स. बुद्धिराम जुयाल सहित मानसिंह रौतेला, जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिजौंला, डीएसडब्लूओ के.एस. चौहान, डीएसओ अरूण वर्मा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी सुभाष, सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

जिला सूचना अधिकारी
टिहरी गढ़वाल


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories