नैनबाग महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अर्जुन अध्यक्ष व पुनीत सचिव निर्वचित

नैनबाग महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अर्जुन अध्यक्ष व पुनीत सचिव निर्वचित
Please click to share News


टिहरी गढ़वाल 24 दिसम्बर। राजकीय महाविद्यालय नैनबाग छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर अर्जुन सिंह कैंतुरा ने अपनी प्रतिद्वंद्वी कु० अमीषा को 43 मतों से हराया।

अर्जुन सिंह कैन्तुरा को 104 मत मिले वही कु० अमीशा को 61 मत मिले। विo विo प्रतिनिधि (यूआर०) पद पर भी दो प्रत्याशी अंकुश एवं कु० सोनम चुनाव मैदान में थे जिसमें अंकुश ने कुछ सोनम को 35 मतो से हराया, यू०आर के पद पर अंकुश को 93 मत मिले वही कु० सोनम को 58 मतो से संतोष करना पड़ा, अध्यक्ष पद पर 04 मत अवैध एवं 01 मत खाली पाया गया वही यू० आर पद पर 02 मत अवैध एवं 17 मत खाली पाये गयें। 

अन्य पदों में उपाध्यक्ष पद पर कुछ रिषिका रावत, सचिव पद पर पुनीत कुमार, सहसचिव पद पर कु० शिवानी, कोषाध्यक्ष पद पर कु० शीतल को निर्विरोध विजेता घोषित किया गया। 

प्राचार्य डॉ० सुमिता श्रीवास्तव ने परिणाम घोषित होने के उपरान्त विजयी प्रत्याशियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। छात्रसंघ चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने में महाविद्यालय परिवार, स्थानीय प्रशासन, पुलिस बल एवं मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।


Please click to share News
Govind Pundir

Govind Pundir

Related News Stories